Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsGunfire at Patratu Overbridge Construction Site Causes Panic and Work Halt

फॉलोअप : श्रीवास्तव गिरोह की फायरिंग से साइट पर पसरा सन्नाटा

- पतरातू रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण स्थल पर अपराधियों की गोलीबारी के बाद नहीं हुआ काम

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 11 Dec 2024 11:42 PM
share Share
Follow Us on

पतरातू, निज प्रतिनिधि। दिन दहाड़े पतरातू रेलवे ओवरब्रीज निर्माण साइट पर अमन श्रीवास्तव गिरोह की फायरिंग के बाद सन्नाटा पसर गया है। घटना के 24 घंटे के बाद वहां निगरानी के लिए कुछ पुलिस की तैनाती जरूर दिखी लेकिन साइट से कामगार और ठेकेदार के प्रतिनिधि दिन भर गायब रहे। इससे पतरातू रेलवे फाटक के निकट बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज के साइट पर बुधवार को दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। गोलीबारी से निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज साइट पर दहशत के कारण एक भी मजदूर काम पर वापस नहीं लौटे। गोलीबारी के बाद पतरातू अनुमंडल पुलिस घटना को लेकर छानबीन कर रही है। पुलिस पूछताछ के लिए कई लोगों को थाना ले आई। पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इस वारदात का अनुसंधान किया जा रहा है। शीघ्र ही अपराधियों के गिरेबां तक पुलिस पहुंचेगी और अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। मंगलवार को लगभग चार बजे अज्ञात बाइक सवार दो अपराधियों ने पतरातू के निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के साइट पर कई राउंड फायरिंग की थी। साथ ही चार पर्चा छोड़ गए थे। पर्चा के बारे में बताया जाता है कि छोड़ गया पर्चा अमन श्रीवास्तव गिरोह का था। पर्चा में मैनेज करने के बाद ही काम शुरू करने के साथ साथ रंगदारी की मांग की गई है।

रामगढ़ जिले में ज्यादातर जगहों पर संगठित अपराधिक गिरोह पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। आलम यह है कि अब हर बड़े काम में बारी-बारी से विभिन्न संगठित अपराधिक गिरोह धावा बोल रहा है। इनसे ठेकेदार उबरते नहीं हैं कि फिर विभिन्न उग्रवादी संगठन भी लेवी के चक्कर में विकास योजनाओं को ग्रहण लगाते रहते हैं। पतरातू में जिस ओवरब्रिज निर्माण स्थल पर फायरिंग की गई है वह सिर्फ भुरकुंडा ही नहीं बल्कि कोयलांचल क्षेत्र भुरकुंडा, सयाल, उरीमारी होते हुए बड़कागांव को जाती है। अपराधियों ने यहां पर गोली चलाकर सरकार के विकास कार्य को प्रभावित किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें