निशान श्याम को लेकर सैकडों श्रद्धालु पहुंचे श्रीश्याम मंदिर
रामगढ़ में फागुन एकादशी के अवसर पर भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने अन्नपूर्णा मंदिर से श्रीश्याम मंदिर तक निशान लेकर यात्रा की। इस दौरान पूजा-अर्चना, अबीर-गुलाल उड़ाने और फूलों की...

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। फागुन एकादशी के अवसर पर सोमवार को रामगढ़ सहित आसपास के श्याम प्रेमी हाथों में निशान श्याम लेकर अन्नपूर्णा मंदिर गोलपार से लेकर श्रीश्याम मंदिर तक भव्य निशान यात्रा निकाली। इस श्याम यात्रा में 311 श्रद्धालु हाथों में निशान लेकर चल रहे थे। प्रात: काल अन्नपूर्णा देवी मंदिर के प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रीश्याम निशान का पूजन किया गया। बतौर यजमान श्रीश्याम के भक्तों ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद हाथों में श्रीश्याम निशान गाजे-बाजे के साथ बाबा की भक्ति में नाचते-गाते चल पड़े। रास्ते में भक्तों ने अबीर-गुलाल उड़ाया। जबकि, श्रीश्याम मंदिर पहुंचकर फूलों की होली खेली। रास्ते में श्री श्याम दीवाने परिवार रामगढ़, श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार रामगढ़, श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट रामगढ़ एवं श्री मारवाड़ी धर्मशाला रामगढ़ के सदस्यों ने श्रीश्याम भक्तों का जोरदार स्वागत किया। श्रीश्याम मंदिर पहुंचकर बाबा श्रीश्याम के चरणों में निशान चढ़ाया।
मौके पर मनीष अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, विजय अग्रवाल, जय अग्रवाल, प्रभात अग्रवाल, श्याम शर्मा, रूपेश सावंरिया, अनुप सावंरिया, भगवान दास मित्तल, कमल बगडिया, ओम प्रकाश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, विष्णु पोद्दार, अनिल गोयल, बंटी मोदी, सुमित अग्रवाल, सुनील मालाकार, अनमोल सिंह, प्रकाश रंजन, राहुल अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, उज्जल बरेलिया, उषा अग्रवाल, धरमू अग्रवाल, गोलू अग्रवाल सहित सैकडों श्रद्धालु शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।