श्री श्याम फाल्गुन रंग रंगीला एकादशी महोत्सव में झूमे श्रद्धालु
रामगढ़ के श्री श्याम मंदिर में फागुन एकादशी पर भव्य फागुन महोत्सव मनाया गया। मुख्य यजमान राजीव चमडिया ने पूजा की, जबकि भजन गायक कमल बगड़िया और अन्य ने भक्ति गीत प्रस्तुत किए। गायिका विभा मिश्रा ने...

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। स्थानीय श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में सोमवार को फागुन एकादशी के अवसर पर फागुन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान बाबा श्रीश्याम के जयघोष के साथ मुख्य यजमान राजीव चमडिया सपरिवार ने श्रीगणेश पूजन सहित अन्य देवी-देवताओं का पूजन किया। इससे पूर्व दीप जलाया। धार्मिक अनुष्ठान मंदिर के प्रधान पुजारी ने संपन्न करवाया। कार्यक्रम संयोजक विष्णु पोद्दार ने महोत्सव का नेतृत्व किया। श्रीश्याम चौरासी का पाठ रामगढ़ के भजन गायक कमल बगड़िया, ध्रुव सिंह, मनोज शर्मा, विष्णु शर्मा, सांवर कुमार अग्रवाल एवं उपस्थित श्री श्याम भक्तों ने सामूहिक रूप से किया। पांच देवों का सुमिरन कर बाबा श्याम के भक्ति गीतों को प्रस्तुत किया। पूरा दरबार बाबा की जय कारों से गूंज उठा। भक्त ज्योति एवं बाबा के दरबार का दर्शन कर आनंदित हो रहे थे।
रात में लखनऊ से आई गायिका विभा मिश्रा उर्फ गुड़िया ने अपने भजनों से लोगों का मन मोह लिया। कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है, घुंघटियों ऑडो आ गयो जी, आ गया खाटू वाला आ गया खाटू वाला, गर जोर मेरो चाले हीरा मोतिया से नजर उतार दूं, मीठो छोड़ दे सांवरिया लाडु महंगा हो गया रे, श्याम धणी को आयो रे बुलाओ, चालो चालो खाटू धाम भटे मिलेगो बाबो श्याम, जैसे भजनों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मध्य रात्री तक भजन चलता रहा। अंत में बाबा श्रीश्याम की आरती कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर प्रांगण में आयोजित भंडारा का प्रसाद सभी श्रश्याम भक्तों ने ग्रहण किया। मंदिर प्रांगण में चरण पादूका संचालन की व्यवस्था बगडिया ब्रदर्स परिवार ने किया। महोत्सव में सैकडों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से बाबा श्रीश्याम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में बाबा के खजाने के कूपन जारी किया गया था। जिसका ड्रा कूपन महोत्सव के दौरान निकाला गया। मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सांवर कुमार अग्रवाल, सचिव अनिल गोयल,सह सचिव विकास अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष संजय चौधरी ,भवन निर्माण मंत्री रमेश अग्रवाल के साथ-साथ शंकर अग्रवाल, पवन अग्रवाल, शंभू अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, दीपक मेवाड़, अरुण गोयल, संगीता अग्रवाल, निर्मला अग्रवाल, शालू गुप्ता, निशा अग्रवाल, विष्णु पोद्दार, श्याम परशुरामपुरिया, ओमप्रकाश अग्रवाल, राजेश पथरवा, प्रभात अग्रवाल, मीडिया प्रभारी कमल बगड़िया सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।