Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Grand Celebration of Birsa Munda Jayanti in Bhurkunda and Surrounding Areas

धरती आबा के जयकारे से गूंजा भुरकुंडा कोयलांचल

सर्वप्रथम के केंद्री पाहन देवलाल मुंडा और राजेंद्र मुंडा ने भगवान बिरसा के आदमकद प्रतिमा को धोती और पगड़ी पहनाया।

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 15 Nov 2024 11:36 PM
share Share

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल भुरकुंडा सहित आसपास के कोलियरी व ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को धरती आबा भगवान बिरसा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर भुरकुंडा रिवरसाइड स्थित बिरसा चौक, आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल, भुरकुंडा बिरसा चौक, झामुमो कार्यालय भुरकुंडा, बुधबाजार दोतल्ला और सौंदा डी पंचायत भवन में पूरे विधि विधान से धरती आबा की जयंती मनाई गई। केंद्रीय सरहुल पूजा समिति की ओर से रिवरसाइड स्थित बिरसा चौक में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अजय साहू, बिहारी मांझी, मुखिया व्यास पांडेय, मुखिया सत्यवंती देवी, मुखिया उपेंद्र शर्मा, लवकुमार महतो, डब्लू पांडेय, रीतिका भोगता, राजन करमाली, अंजू देवी, संतोष उरांव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें