धरती आबा के जयकारे से गूंजा भुरकुंडा कोयलांचल
सर्वप्रथम के केंद्री पाहन देवलाल मुंडा और राजेंद्र मुंडा ने भगवान बिरसा के आदमकद प्रतिमा को धोती और पगड़ी पहनाया।
भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल भुरकुंडा सहित आसपास के कोलियरी व ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को धरती आबा भगवान बिरसा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर भुरकुंडा रिवरसाइड स्थित बिरसा चौक, आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल, भुरकुंडा बिरसा चौक, झामुमो कार्यालय भुरकुंडा, बुधबाजार दोतल्ला और सौंदा डी पंचायत भवन में पूरे विधि विधान से धरती आबा की जयंती मनाई गई। केंद्रीय सरहुल पूजा समिति की ओर से रिवरसाइड स्थित बिरसा चौक में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अजय साहू, बिहारी मांझी, मुखिया व्यास पांडेय, मुखिया सत्यवंती देवी, मुखिया उपेंद्र शर्मा, लवकुमार महतो, डब्लू पांडेय, रीतिका भोगता, राजन करमाली, अंजू देवी, संतोष उरांव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।