दो दिवसीय 18 वां मांगसिर बदी नवमी महोत्सव शुरू
रामगढ़ में श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट द्वारा श्री रानी सती दादी मंदिर में दो दिवसीय बदी नवमी महोत्सव का आयोजन धूमधाम से शुरू हुआ। पहले दिन मेहंदी उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें महिला मंगल समिति की...
रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट की ओर से श्री रानी सती दादी मंदिर के प्रांगण में दो दिवसीय मंगसिर 18 वां बदी नवमी महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से शनिवार को प्रारंभ हुआ। महोत्सव के प्रथम दिन सुबह पंडित विजेंद्र शास्त्री ने दादी की पूजा कर दादी का मेहंदी उत्सव प्रारंभ करवाया। जिसमें श्री रानी सती महिला मंगल समिति की सदस्यों ने मीठे-मीठे भजनों के बीच दादी के हाथों में मेहंदी लगाई। मेहंदी उत्सव में श्री रानी सती महिला मंगल समिति की मंजू अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, तरुणा अग्रवाल, निर्मला अग्रवाल, संगीता बुधिया, सीमा अग्रवाल, शशि जैन, प्रमिला अग्रवाल, शीला जैन, सीमा मोदी, संजना अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, तानिया चौधरी आदि शामिल थी। महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को प्रात:काल श्री गणेश पूजन होगा। इसके बाद दादी का मंगल पाठ आयोजित होगा। जयपुर राजस्थान के प्रसिद्ध मंगल पाठ वाचक रवीश सोनम सोनी की युगल जोड़ी मंगल पाठ करेगी।
संध्या के समय महाआरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण कर महोत्सव का समापन किया जाएगा। श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल एवं सचिव सुनील अग्रवाल ने सभी दादी भक्तों से आग्रह किया है कि महोत्सव के सभी कार्यक्रमों में सपरिवार शामिल होकर दादी का आशीर्वाद प्राप्त करें और महोत्सव को सफल बनावे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।