Grand 11th Gangaur Festival Celebrated by Shri Marwari Seva Trust धूमधाम से मना गणगौर उत्सव, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsGrand 11th Gangaur Festival Celebrated by Shri Marwari Seva Trust

धूमधाम से मना गणगौर उत्सव

रामगढ़ में श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट द्वारा 11 वां गणगौर उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में भगवान इश्वर जी और गौरा माता की मूर्तियाँ स्थापित की गईं। बहनों ने श्रद्धा से पूजा की और नृत्य तथा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 2 April 2025 02:13 AM
share Share
Follow Us on
धूमधाम से मना गणगौर उत्सव

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट की ओर से 11 वां गणगौर उत्सव का आयोजन दादी मंदिर के परिसर में बड़े ही धूमधाम से किया गया। उत्सव के दौरान भगवान इश्वर जी एवं गौरा माता की मूर्ति भी लगाई गई। जिसे गणगौर पूजन करने वाली सभी माता एवं बहने बड़े श्रद्धा और भाव से पूजा की। सभी बहनों के लिए मनोरंजन के लिए कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें गेम्स एवं नृत्य का भी बहुत ही सुंदर आयोजन किया गया। दादी बहनों में खुशबू अग्रवाल, साक्षी अग्रवाल एवं दीक्षा अग्रवाल ने बहुत ही आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही सर्वश्रेष्ठ गणगौर के लिए प्रथम आरुषि अग्रवाल-अदिति अग्रवाल, द्वितीय चाहत अग्रवाल एवं तृतीय पुरस्कार पूजा सिंघानिया को पुरूस्कार दिया गया। श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट ने इस कार्यक्रम में शहर के सभी दादी भक्तों के शामिल होने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।