छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण
बरकाकाना के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीरी में शनिवार को छात्रों को पोशाक का वितरण किया गया। कक्षा 1 के 12 और कक्षा 2 के 11 छात्रों को ड्रेस, स्वेटर और जूते दिए गए। मुखिया प्रतिनिधि शीतल बेदिया ने...
बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीरी में शनिवार को छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया गया। इस दौरान कक्षा एक के 12 और कक्षा 2 के 11 छात्र-छात्राओं को ड्रेस, स्वेटर और जूता दिया गया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि शीतल बेदिया ने कहा कि बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए है। सरकार का प्रयास है कि गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपने-अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजे। जिससे उनका पठन-पाठन प्रभावित ना हो। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो तबारक अंसारी, शिक्षक मो मिन्हाजुद्दीन, शिक्षिका अविनाशी देवी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।