Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsGovernment Launches PM Awas Yojana 2 0 with New Guidelines for Urban Poor

शहरवासियों को मिलेगा प्रधानमंत्री पीएम आवास योजना 2.0 का मिलेगा लाभ, सरकार ने सभी निकायों को जारी किया आदेश, नगर परिषद रामगढ़ जल्द शुरु करेगी सर्वे, इस बार ऑनलाइन होगी आवेदन प्रक्रिया, घर बैठे लोग कर सकेंगे आवेदन अप्लाई

(शहर प्रतिनिधि) शहरवासियों को मिलेगा प्रधानमंत्री पीएम आवास योजना 2.0 का मिलेगा लाभ, सरकार ने

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 18 Jan 2025 04:03 AM
share Share
Follow Us on

रामगढ़। केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना 2.0 की शुरुआत कर दी है। पिछली बार के मुकाबले इस बार नियमों में काफी बदलाव दिख रहा है। केंद्र से मिली गाइडलाइन के अनुसार अब सालाना 9 लाख रुपए तक कमाने वाले लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। नगर विकास विभाग एवं आवास विभाग झारखंड सरकार की ओर से नगर परिषद रामगढ़ गाईडलाइन मिला है। इसके तहत ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है। शहरी गरीबों को आवास उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने चार साल बाद इस योजना को फिर से शुरू किया है। लाभुकों को ऑनलाइन आवेदन के बाद प्राप्त एकनॉलेजमेंट रसीद के साथ सभी दस्तावेज नगर परिषद रामगढ़ को जमा करने हैं। इस योजना को राज्य सरकार ने चार घटक में बांटा है। इसमें दो घटक के लिए नगर परिषद मॉनेटरिंग करेगा। बाकी दो घटकों के लिए बैंक से लोन लेने पर उसपर सब्सिडी मिलेगी। नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार ने नगर परिषद रामगढ़ के अलावा राज्य के सभी निकायों को गाईडलाइन जारी किया है।

--ये दस्तावेज अनिवार्य

.14 जून 2015 से पहले नगर निकाय क्षेत्र में रहनेवाले को इस योजना का लाभ मिलेगा

.आवेदक का आधार कार्ड एवं वोटर कार्ड, आवेदक के परिवार के सभी सदस्यों का आधार

. जमीन का दस्तावेज, खतियान, डीड, लगान रसीद, बैंक पासबुक और स्वयं का फोटो

. सालाना 3-9 लाख तक आय वाले लोगों को मिलेगा लाभ

. देश के किसी भी हिस्से में मकान नहीं होने का देना होगा शपथपत्र

. बने हुए फ्लैट या मकान खरीदने पर भी सरकार देगी सब्सिडी

. इस बार ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से करना होगा आवेदन

--ऐसे लाभार्थी रखेंगे पात्रता

लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण :-

अपनी जमीन और सालाना आमदनी तीन लाख से अधिक नहीं होने पर इसका लाभ मिलेगा।

भागीदारी से किफायती आवास का निर्माण :-

सालाना तीन लाख तक आय होनी चाहिए, इसमें लाभुक अपनी जमीन पर अधिक राशि लगाकर भी आवास को बेहतर बना सकता है।

किफायती किराया आवास :-

वार्षिक आय छह लाख रुपए तक रहने पर बैंक से लोन लोकर घर निर्माण करा सकते हैं। इसमें लाभुक को ब्याज में सब्सिडी दी जाएगी।

ऋण संबंधी ब्याज सब्सिडी :-

सालाना आय नौ लाख तक रहने पर बैंक से लोन लेकर घर बनाने वालों को इस योजना के तहत सब्सिडी दी जाएगी।

--वर्जन

सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर गाईडलाइन मिला है। जिसका अध्य्यन किया जा रहा है। नगर परिषद रामगढ़ जल्द सर्वें शुरु करेगी। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोग योजना का लाभ प्राप्त करें, इसे लेकर जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा। पीएम आवास के लंबित सभी योजनाओं को 2025 तक पूर्ण करेंगे।

--मनीष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद रामगढ़

फोटो रामगढ़ 61 नगर परिषद रामगढ़ कार्यालय की तस्वीर।

फोटो रामगढ़ 62 नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी रामगढ़ मनीष कुमार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें