गिरिडीह सांसद से भुरकुंडा कोलियरी खुलवाने की गुहार
बंद भुरकुंडा कोलियरी खुलवाने के लिए अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ और माइनिंग स्टॉफ का संयुक्त प्रतिनिधि मंडल शनिवार की देर शाम रजरप्पा स्थित आवास पर...
भुरकुंडा। निज प्रतिनिधि
बंद भुरकुंडा कोलियरी खुलवाने के लिए अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ और माइनिंग स्टॉफ का संयुक्त प्रतिनिधि मंडल शनिवार की देर शाम रजरप्पा स्थित आवास पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी से मिला। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने करीब 6 माह से बंद भुरकुंडा कोलियरी की सीटीओ सहित अन्य समस्याओं को विस्तार से रखा। इसके पश्चात एक ज्ञापन सौंपते हुए भुरकुंडा कोलियरी को खुलवाने की गुहार लगायी गयी। इस बावत सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने सकारात्मक कदम उठाते हुए कोलियरी को खुलवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान भुरकुंडा पीओ जेके सिंह भी मौजूद थे। वहीं प्रतिनिधि मंडल में दिलीप दांगी, संजय मिश्रा, विकासकांत सिन्हा, अजीत सिन्हा, अनिल पासवान, प्रभाष दास, रवि पासवान आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।