संयोजक मंडली ने आंदोलन करने की दी चेतावनी
गिद्दी सी रोड सेल के मजदूरों की संयोजक मंडली की बैठकगिद्दी सी रोड सेल के मजदूरों की संयोजक मंडली ने मजदूरों के लोडिंग प्वांइट पर जाने से रोकने पर ना

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी सी रोड सेल के मजदूरों की संयोजक मंडली ने मजदूरों के लोडिंग प्वांइट पर जाने से रोकने पर नाराजगी प्रकट किया है। साथ ही प्रबंधन के इस निर्णय को वापस नहीं लेने पर आंदोलन करने की चेतावनी दिया है। गिद्दी सी रोड सेल के मजदूरों की संयोजक मंडली की सोमवार को रतीरलाल मरांडी और राजेश महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित गिद्दी सी रोड सेल के मजदूरों ने प्रबंधन के उक्त निर्णय को गलत बताया है। बैठक में लिफ्टरों से मजदूरों के बकाया पैसा के हिसाब करने, पावर प्लांट का बकाया राशि का 8 दिन के अंदर भुगतान करने, अन्यथा अनिश्चित कालीन लोडिंग कार्य बंद करने की भी चेतावनी दी गई है।
साथ ही गिद्दी सी प्रबंधन से रोड सेल में कार्यरत मजदूरों की पहचान पत्र जल्द निर्गत करने की मांग की गई। बैठक में उपस्थित लोगों ने मजदूरों की मजदूरों लोडिंग के समय ही मजदूरी देने की मांग की गई। बैठक में लखनलाल महतो, गणेश महतो, श्रीनाथ महतो, नेमन यादव, विक्की राइन, आजाद अंसारी, त्रिवेणी महतो, भुनेश्वर बेदिया, धुमेश्वर महतो, चोला राम, धनेश्वर साहू, जगदेव महतो, अर्जुन महतो, नूर अहमद, शनिचर मुंडा, चंद्रदेव महतो, जयलाल महतो, कौलेश्वर महतो, द्वारिका सिंह, नागेश्वर पटेल, दिलू महतो, राजू महतो, सुखदेव महतो, गनौरी राम, रंजीत मुंडा आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।