Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsGiddhi Police Holds Peace Meeting for Holi Celebration

शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्णय

गिद्दी थाना परिसर में होली पर्व मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में थाना प्रभारी कुंदन कुमार और डाड़ी अंचल पदाधिकारी कमलकांत वर्मा ने विधि व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने मिल-जुलकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 9 March 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्णय

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी थाना परिसर में रविवार को होली पर्व मनाए जाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने की। जबकि बैठक में डाड़ी अचंल पदाधिकारी कमलकांत वर्मा उपस्थित थे। बैठक में डाड़ी सीओ कमलकांत वर्मा और थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने थाना क्षेत्र के सभी लोगों को विधि व्यवस्था बहाल रखने में सहयोग करने की अपील की गई। साथ ही आपस में मेल जोल और भाईचारिगी के साथ होली का पर्व सौहार्द पूवक मनाने की अपील किया। साथ ही होली के दौरान शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपप्रमुख सुमन देवी, मुखिया लखनलाल महतो, गुंजन साव, पंसस गुंजन देवी, अरुण सिंह, नेमन यादव, श्रीनाथ महतो, चंद्रशेखर यादव, सुनील सिंह, महादेव महली, महमुद, इंद्रजीत प्रसाद, अनवर खान, फारूक, दीपक सिंह, गिद्दी थाना के एसआई रथु उरांव, दामोराम बोपाई, एएसआई मोहन कुमार, मुकेश सिंह, उदय सिंह आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।