Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsGeneral Assembly of Ramgarh District Boxing Association concludes

रामगढ़ जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन की आम सभा संपन्न

गोरियारीबाग रामगढ़ में शनिवार को रामगढ़ जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के एजीएम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला के खेल पदाधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 27 Feb 2021 07:11 PM
share Share
Follow Us on

रामगढ़। निज प्रतिनिधि

गोरियारीबाग रामगढ़ में शनिवार को रामगढ़ जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के एजीएम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला के खेल पदाधिकारी अभिनेश त्रिपाठी, बतौर पर्यवेक्षक झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के सुब्रतो सेन राय, रांची बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव प्रकाश कुमार मंडल, रांची डिस्टिक एसोसिएशन की कोच मधु यादव मुख्य रूप से मौजूद थे। एजीएम की अध्यक्षता रामगढ़ जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी ने की। एजीएम में रामगढ़ जिला में बॉक्सिंग को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया तथा खिलाड़ियों को बॉक्सिंग का प्रशिक्षण, प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अवसर देने आदि जैसी बातों पर जोर दिया गया। एजीएम के दौरान मुख्य रूप से रामगढ़ जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन की कमेटी का गठन भी किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से एसोसिएशन का अध्यक्ष सिंह बेदी बलजीत सिंह बेदी, सचिव शशि पांडे, कोषाध्यक्ष संजय सोनकर, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर करमाली, दीपक सिंह टाइगर, नरेंद्र सिन्हा, राजेश सिन्हा, संतोष गुप्ता, चंदन साहनी, कमल नायक, हृदयानंद कुमार, सह सचिव सुमित कुमार, विनय रंजन, को बनाया गया. वही मेंबर के रूप में शेखर कुमार, प्रिया कुमारी, अंजली कुमारी, रंजीता कुमारी, रूपेश महतो, अनीशा, भोला घोष, जया डे, बबलू महतो को शामिल किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें