मारवाड़ी युवा मंच ने स्वास्थ जांच शिविर लगाया
रामगढ़ में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा रविवार को स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 45 लोगों की नि:शुल्क मधुमेह, रक्तचाप एवं वजन की जांच की गई। लोगों से अपील की गई कि वे 21 जनवरी को होने वाले...
रामगढ़, निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच की ओर से रविवार को स्वास्थ जांच शिविर डी कैंप का आयोजन जिला मैदान में किया गया। शिविर में 45 लोगों की नि:शुल्क मधुमेह, रक्तचाप एवं वजन की जांच की गई। उन्हें स्वास्थ के प्रति सजग रहने की सलाह दी गई। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, एवं सदस्यों ने लोगों से अपील किया कि आगामी 21 जनवरी को होने वाले मेगा ब्लड डोनेशन कैंप जो कि मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित होने जा रहा है में सम्मिलित हों एवं रक्तदान करें। बताया गया कि 8 दिवसीय कार्यक्रम जो अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 40 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।