सांसद के जन्म दिवस पर गायों को खिलाया दलिया
रामगढ़ की पूर्व विधायक सुनिता चौधरी शनिवार को अपने पुत्र पियूष चौधरी के साथ रामगढ़ गौशाला पहुंची। इस दौरान उन्होंने गो माताओं को दलिया खिलाया। मौके पर
रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ की पूर्व विधायक सुनिता चौधरी शनिवार को अपने पुत्र पीयूष चौधरी के साथ रामगढ़ गौशाला पहुंची। इस दौरान उन्होंने गो माताओं को दलिया खिलाया। मौके पर उन्होंने बताया कि गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी 59 वें जन्म दिवस के अवसर पर गायों की सेवा करने के लिए आई हूं। उन्होंने कहा कि सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। मौके पर पूर्व विधायक सुनिता चौधरी के साथ बिमल बुधिया, श्री कृष्ण विद्या मंदिर के प्रशासक एसपी सिन्हा, विनय कुमार, सिंवागी प्रिया, संजय चौधरी, नीरज मंडल, दीपू गुप्ता, पंकज दांगी सहित गौशाला कमेटी के लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।