Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Forest Officials Arrest Truck Transporting Illegal Coal in Kuju

कुजू में वन कर्मियों ने अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ा

-- ट्रक चालक खलासी व कारोबारी हुआ फरार, 30 मीट्रीक टन स्टीम कोयला है लदा

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 24 Oct 2024 11:32 PM
share Share

कुजू, निज प्रतिनिधि कुजू ओपी क्षेत्र की सीमा के अंतिम छोर पर अवैध कोयला लेकर जा रहे सोलह चक्का ट्रक को वन कर्मियों ने पीछा कर पकड़ लिया। यह कार्रवाई बुधवार को देर रात में की गई। इस दौरान वनकर्मियों को फोरलेन सड़क पर काफी दौड़ लगानी पड़ी। यह अभियान की अगुवाई कुजू रेंजर बटेश्वर पासवान ने किया। इस दौरान सूचना मिलने पर कुजू से गुजरने वाले रांची-बरही फोरलेन सड़क पर बोंगावार फोरलेन जंक्शन से सोलह चक्का ट्रक संख्या जेएच02एडब्लू4425 का पीछा किया गया। ट्रक चालक तेजगति से ट्रक को भगाने की फिराक में थे। इस दौरान वन विभाग के लोगों ने भी अपने वाहन को तेजी से भगाते हुए उक्त ट्रक को चौथा नदी के पहले पकड़ लिया।बाद में वनकर्मी रंजीत कुमार कुशवाहा, रोहित कुमार, नीतेश मुंडा, परितोष तिवारी, अजीत कुमार व सुरेंद्र कुमार ने साहस का परिचय देते हुए उक्त् पकड़े गए ट्रक को रांचीरोड स्थित वन कार्यालय परिसर में लाकर खड़ा किया है। उक्त ट्रक पर लगभग 30 मीट्रीक टन स्टीम कोयला लदा है। बताया गया है कि उक्त ट्रक पर लदे कोयला से संबंधित कोई भी कागजात नहीं मिला है। इस संबंध में वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए ट्रक चालक, मालिक व कोयला कारोबारी को नामजद किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें