Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsFive-Day Shri Gita Knowledge Yajna Begins in Rajrappa with Hundreds of Women Participating

यज्ञ का आयोजन जरुरी : राजीव 

बघलता में हुआ पांच दिवसीय श्री गीता ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ, वैदिक मंत्रोच्चार से गूंजा बघलता, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 11 Dec 2024 11:33 PM
share Share
Follow Us on

रजरप्पा, निज प्रतिनिधि। बड़कीपोना पंचायत के पोना पर्वत धाम ( बघलता ) में बुधवार से पांच दिवसीय श्री गीता ज्ञान यज्ञ का शुरुआत हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने महिला श्रद्धालुओं के सिर पर कलश रखकर रखा। इस दौरान बड़कीपोना पंचायत के सैकड़ों महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुई। कोची नदी में पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि यज्ञ के आयोजन होने से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो जाता हैं। यज्ञ होने से क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं शांति आती हैं। सांसद प्रतिनिधि ने सभी लोगों को यज्ञ की शुभकामनाएं दी एवं पूजा में हर तरह का सहयोग करने की बात कही। पूजा अर्चना रामशरण गिरी बाबा के देख रेख में संपन्न हुआ।

इस दौरान पूरा क्षेत्र बजरंग बली की जय, जय श्री राम, राम लखन जानकी जय बोलो हनुमान की के नारों से गुंजायमान हो उठा। आयोजित यज्ञ के दौरान भव्य भंडारा के साथ साथ कीर्तन एवं रात्रि जागरण का भी आयोजन किया गया हैं। मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे। मौके पर प्रदीप कुमार, कन्हैया दांगी, अमरेश कुमार, तुलेश्वर कुमार, नेम चंद राम दांगी, अजय कुमार, होली कुमार, सूरज कुमार, अनिता देवी, सुनीता देवी, सीता देवी, राधा देवी, पार्वती देवी सहित कई मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें