रामगढ़ की चेतना शाखा बनी वुमेंस प्रीमियर लीग की चैम्पियन
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पहली बार वूमेन प्रीमियर लीग क्रिकेट का आयोजन रांची के स्क्वायर क्लब में किया गया। चार महिला शाखाओं ने भाग लिया, जिसमें रामगढ़ की चेतना शाखा ने फाइनल में रांची...
रामगढ़, निज प्रतिनिधि। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से पहली बार मंडली स्तर पर मंडल एक की महिला शाखाओं के बीच वूमेन प्रीमियर लीग क्रिकेट का आयोजन रांची के स्क्वायर क्लब में आयोजित किया गया। प्रांतीय उपाध्यक्ष सह आयोजक शाखा अध्यक्ष विनीता सिंघानिया ने बताया कि झारखंड प्रांत के 24 साल के इतिहास में पहली बार महिलाओं के लिए बॉक्स क्रिकेट का आयोजन किया गया। जिसमें मंडल की चार महिला शाखों ने भाग लिया। जिसमें रांची समर्पण, साउथ जागृति, प्रेरणा शाखा झुमरी तिलैया और रामगढ़ की चेतना शाखा ने भाग लिया। रामगढ़ की चेतना शाखा ने तीन टीमों को हराकर फाइनल में पहुंची और फाइनल में रांची समर्पण शाखा को हराकर वूमेंस प्रीमियर लीग की विजेता बनी। रामगढ़ चेतन शाखा की अध्यक्ष और टीम की कप्तान अनु खंडेलवाल ने बताया कि हमारी महिलाओं की टीम ने बहुत ही अच्छा और शानदार प्रदर्शन किया।
चेतन शाखा की महिला खिलाड़ियों में शामिल होने वाली में अनु खंडेलवाल, आरती शर्मा, स्वाति मित्तल, मनीष अग्रवाल, नेहा जैन, आकांक्षा अग्रवाल, नीति बरेलिया, मीनू बागड़िया, प्रीति चौधरी शामिल थी। वूमेन मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड स्वाति मित्तल, आरती शर्मा, प्रीति चौधरी और नेहा जैन को दिया गया। बेस्ट बैटिंग के लिए प्रीति चौधरी को वीमेन ऑफ़ द टूर्नामेंट स्वाति मित्तल को दिया गया। मनीष अग्रवाल ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से सभी दर्शकों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।