Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsFancy Dress Competition Celebrated on Children s Day at Dilip Central Academy School Mandu

बाल दिवस पर स्कूली बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

मांडू में बाल दिवस के अवसर पर दिलीप सेंट्रल एकेडमी स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने भारतीय परिधानों में रैंप वाक किया। शिक्षिकाओं ने हास्य प्रस्तुति दी और अच्छे प्रदर्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 15 Nov 2024 01:36 AM
share Share
Follow Us on

मांडू, निज प्रतिनिधि। मांडू में बाल दिवस के अवसर पर दिलीप सेंट्रल एकेडमी स्कूल में गुरूवार को छोटे बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्ले क्लास से लेकर दूसरी कक्षा के बच्चों ने विभिन्न भारतीय परिधानों का वेशभूषा पहनकर रैंप वाक कर अपने कला का प्रदर्शन किया। वहीं स्कूल की शिक्षिकाओं ने भी सौंदर्य प्रसारित कार्यक्रम के उपरांत हास्य की प्रस्तुति दी। वहीं कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सफल प्रतिभागियों को स्कूल निदेशक प्रदीप मोदी और प्रधानाध्यापिका अंजु अग्रवाल ने पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित किया। मौके पर स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने चाचा नेहरू को याद करते हुए बच्चों को उनके जीवन के कई रोचक कहानियां सुनाई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका प्रियंका गुप्ता ने किया। कार्यकम को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें