भुरकुंडा पंचायत में 80 नेत्र रोगियों की जांच
भुरकुंडा पंचायत भवन में सदर अस्पताल रामगढ़ द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 80 नेत्र रोगियों की जांच की गई, जिनमें से 23 लोग मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए। मोतियाबिंद के रोगियों का...
भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा पंचायत भवन में गुरुवार को सदर अस्पताल रामगढ़ की ओर से नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 80 नेत्र रोगियों की जांच हुई। इसमें 23 लोग मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए। जिला परियोजना प्रबंधक अभयजीत कुमार ने बताया कि मोतियाबिंद के चिन्हित रोगियों का लेंस प्रत्यारोपण 29 नवंबर को रामगढ़ सदर अस्पताल में होगा। शिविर को सफल बनाने में नेत्र सहायक निर्मल कुमार, मुखिया अजय पासवान, पंसस दीपक भुईयां, उप मुखिया संजीत राम, सुमित्रा देवी, सहिया रेखा देवी, रूपा देवी, पम्मी कुमारी, कवियत्री कुमारी, सीमा देवी, विक्रम कुमार, जितेंद्र वर्मा आदि ने योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।