रेलवे यूनियन के चुनाव में रेल कर्मियों ने मतदान में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, रही गहमागहमी
बरकाकाना में पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन के रेलवे यूनियन चुनाव के लिए मतदान में रेलकर्मियों का उत्साह देखने को मिला। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चला। पिछले 13 वर्षों में पहली बार रेलकर्मियों को...
बरकाकाना। पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन स्तरीय रेलवे यूनियन की मान्यता के लिए चुनाव को लेकर दूसरे दिन गुरुवार क़ो भी मतदान को लेकर रेलकर्मियों में खासा उत्साह देखा गया। मतदान केंद्र में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान चला। पिछले 13 वर्षों बाद रेलवे यूनियन चुनाव के लिए वोट देने का अवसर रेल कर्मियों को मिला है। सीआईसी सेक्शन क़े विभिन्न स्टेशनों और ऑफिस क़े निर्धारित 16 बूथों में कुल 10,149 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए यूनियनों की किस्मत तय करेंगे। बरकाकाना कैरेज एंड बैगन 856, बरकाकाना एसएम ऑफिस 587, डीजल शेड पतरातू 751, पतरातू 795, टोरी 958, लातेहार 360, बरवाडीह 750 बरवाडीह 576, डाल्टनगंज 447, गढ़वा 200, वविंध्यम गंज 369, रेनू कोट 611, चोपन 855, ओबरा 408, सिंगरा 804, शक्ति नगर 817 रेलकर्मी मनपसंद यूनियन को वोट दे रहे हैं। वहीं ड्राइवर, गार्ड, रनिंग स्टाफ अंतिम दिन 6 दिसंबर को वोट डालेंगे। वर्तमान में हो रहे चुनाव में जिस यूनियन को 35 प्रतिशत वोट मिलेगा, उन्हें ही मान्यता मिलेगी।
- लातेहार बूथ संख्या 23 में दूसरे दिन तक 85 प्रतिशत वोट पड़े
मान्यता चुनाव क़े दूसरे दिन तक बंफर वोट पड़े। बरकाकाना बूथ नंबर 17 क़े 856 में से 696 (81 प्रतिशत), कैरज एंड वैगन बरकाकाना बूथ संख्या 18 क़े 585 में से 480(82 प्रतिशत), टोरी बूथ संख्या 22 क़े 969 में से 719 (74 प्रतिशत), लातेहार बूथ संख्या 23 क़े 373 वोटरों में से 317 (85 प्रतिशत) वोट पड़े।
- छह यूनियन मान्यता प्राप्त करने के लिए लड़ रहे हैं चुनाव
पूर्व मध्य रेलवे जोन में कुल छः यूनियन मान्यता प्राप्त करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। जिसमें ईसीआरकेयू के अलावा ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन, ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस, पूर्व मध्य रेल मजदूर कांग्रेस, पूर्व मध्य रेल मदूर संघ एवं स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।