Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsEnergy Conservation Awareness Week Launched at Barkakana Electric Department

ऊर्जा के बिना जीवन की कल्पना नहीं हो सकती : जयवंत

बरकाकाना विद्युत विभाग में ऊर्जा संरक्षण जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया। वरीय अनुभाग अभियंता जयवंत लकड़ा ने कर्मचारियों को ऊर्जा संरक्षण की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि ऊर्जा के बिना जीवन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 14 Dec 2024 11:49 PM
share Share
Follow Us on

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। पूर्व मध्य रेल बरकाकाना विद्युत विभाग कार्यालय में शनिवार क़ो ऊर्जा संरक्षण जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन वरीय अनुभाग अभियंता (विद्युत) जयवंत लकड़ा ने उपस्थित समस्त कर्मचारियों को ऊर्जा संरक्षण की शपथ दिलाकर किया। इस अवसर पर आगामी सप्ताह भर आयोजित होने वाले ऊर्जा संरक्षण से संबंधित गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई। जयवंत लकड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि ऊर्जा के बिना जीवन की कल्पना नहीं हो सकती। जीवन क़े हर चीज के लिए एनर्जी की जरूरत होती है। घर से लेकर स्कूल, ऑफिस, इंडस्ट्री, हर जगह बिजली, गैस, पेट्रोल, डीजल, कोयला जैसे ऊर्जा स्रोत हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा हैं। कृषि, उद्योग, परिवहन, चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में ऊर्जा के महत्व को अनदेखा नहीं किया जा सकता है। वो स्त्रोत सीमित हैं। अगर इनका सही तरीके से उपयोग नहीं किया गया तो एक समय विनाश आ सकता है। ऊर्जा की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिससे भविष्य में प्राकृतिक संसाधनों की कमी का डर पैदा होता है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा संरक्षण के कई उपाय बताए जिसमें हर सजग नागरिकों क़ो ध्यान देना चाहिए। हर व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले पंखे, लाइट, हीटर या अन्य विद्युत उपकरणों के अनावश्यक उपयोग को समाप्त करके ऊर्जा की बचत कर सकता है। यह अतिरिक्त ऊर्जा उपयोग को बचाने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका है। मौके पर एसएसइ (विद्युत) सुरेंद्र कुमार, जेई सचिन कुमार उज्जवल कुमार दलाई, हरे कृष्ण सोनार, गयामुनि राम, अभय चरण खूंतिया, मूंदर महतो, एसएएम आरिफ अनवर, रविश रंजन, सुशील कुमार लकड़ा, धीरज कुमार चौधरी, गोपाल दास, दशरथ महतो, संजय कुमार महतो, गौतम मुंडा, दुर्गा तिवारी, छोटेलाल महतो, मनोज कुमार, लक्ष्मण महतो, सुनील कुमार यादव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें