मकर स्नान के बाद 15 जनवरी से बाजार में लौटेगी रौनक
वैवाहिक कार्यक्रम शुरु होने के साथ बढ़ेगी व्यवसायिक गतिविधियां, खरमास के दौरान नए कार्यों के शुभारंभ से परहेज करते हैं लोग, आर्थिक गतिविधियों पर लगता
रामगढ़, शहर प्रतिनिधि (अंकित कुमार)। मकर संक्रांति के साथ मंगलवार की दोपहर से खरमास समाप्त हुआ। इसके साथ ही मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। खरमास के बाद सबसे अधिक मांगलिक कार्य में शादी-विवाह ही प्रमुख होते हैं। 14 को खरमास खत्म होने के बाद विवाह आदि हो सकेगा। दरअसल, सनातन धर्म में कोई भी काम बिना शुभ मुहूर्त के नहीं होते हैं। मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में किए गए काम फलदायी होते हैं। आमतौर पर खरमास में शादी-विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, सगाई, नए काम का शुभारंभ जैसे मांगलिक काम नहीं होते हैं। खरमास की शुरूआत सूर्यदेव के धनु और मीन राशि में गोचर करने से होती है। यह 15 दिसम्बर से शुरू हुआ था। जिसका विधिवत समापन 14 जनवरी को हो गया है। अब शहर के 25 से अधिक मैरेज हॉल होटलों में रौनक लौटेगी। हिंदू धर्म में विवाह को प्रमुख संस्कारों में से एक महत्वपूर्ण संस्कार माना गया है। यह जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। विवाह के लिए शुभ मुहूर्त का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इसका असर हमारे जीवन के साथ-साथ उस काम पर भी पड़ता है। ज्योतिषार्यों के अनुसार, साल 2025 में शादियों के शुभ मुहूर्त की भरमार है। इस साल जनवरी से लेकर दिसंबर तक खूब शहनाइयां बजेंगी। जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है, क्योंकि जून में भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाएंगे। वहीं, नवंबर और दिसंबर में विवाह के शुभ मुहूर्त बहुत कम मिलेंगे। इस साल करीब 75 विवाह के शुभ मुहूर्त हैं।
- खरमास के बाद व्यवसाय में आएगी तेजी
खरमास के कारण प्रायः सभी व्यवसाय ठप से पड़ जाते हैं। अब खरमास समाप्त होते ही विविध मांगलिक कार्य, पूजा-पाठ आदि के आयोजन से बाजार में भी तेजी आएगी। वैसे भी खरमास के बाद बाजार की सुस्ती-मंदी दूर होती है। जनवरी, फरवरी में विवाह के मुहूत अधिक रहने से कई वैवाहिक कार्यक्रम इस दौरान होंगे। इससे बाजार में खरीददारी करने को लोग आएंगे। इससे कपड़ा, किराना, ज्वेलर्स, टेंट, कैटरिंग, होटल, मैरिज हॉल, बैंड, डीजे, लाईटिंग आदि का व्यवसाय बढ़ेगा। जनवरी-फरवरी के विवाह को लेकर शहर के मैरिज हॉल, होटल, धर्मशाला, कैटरिंग, रसोईया आदि की बुकिंग पहले से की गई है।
विवाह की शुभ तिथि और मुहूर्त
जनवरी- 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27
फरवरी- 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23, 25
मार्च -1, 2, 6, 7, 12
अप्रैल-14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29, 30
मई- 1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27, 28
जून-2, 4, 5, 7, 8
नवंबर- 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25, 30
दिसंबर- 4, 5, 6
खरमास के दौरान शादी-विवाह तो बंद होता ही है। इस कारण मैरेज हॉल होटल से जुड़े टेंट, फूल, लाईट, रसोईया आदि का का व्यवासयी लगभग ठप रहता है। वहीं खरमास समाप्त होने के विवाह कार्यक्रम तो चालू होता ही है। साथ ही इससे पूर्व की रस्म भी चालू हो जाती है। कहा कि लगन के दिनों में फरवरी माह तक कि अधिकांश दिन बुक है। - पिंकू चौधरी, संचालक, कलश वेंकटेश होटल रामगढ़।
इस वर्ष 2025 में विवाह के लिए काफी शुभ योग है। खास कर फरवरी, अप्रैल, मई और नवंबर में शुभ मुहूर्त की भरमार है। इस दौरान जमकर मांगलिक कार्य होंगे। खास दिन चयनित कर लोग विवाह, गृह-प्रवेश, व्यवसाय का शुभारंभ आदि कर सकते हैं। मांगलिक समय में किए गए कार्यों से अत्यधिक फलदायी होने के साथ समृद्धि आती है। - बजरंग पांडेय, मुख्य पुजारी, श्री राम मंदिर नईसराय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।