बिजली चोरी करने के खिलाफ ऊर्जा विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान
पतरातू प्रखंड में बिजली चोरी के खिलाफ ऊर्जा विभाग ने छापेमारी की। जेई रोहिताश कुमार के अनुसार, यह अभियान झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के आदेश पर किया गया। न्यू मार्केट, कोतो, और अन्य क्षेत्रों में...
पतरातू, निज प्रतिनिधि। बिजली चोरी करने के खिलाफ ऊर्जा विभाग की की ओर से पतरातू प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया। विद्युत आपूर्ति विभाग के जेई रोहिताश कुमार ने बताया कि यह छापेमारी अभियान झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के आदेशानुसार किया गया है। इसमें अवैध बिजली कनेक्शन और बिजली चोरी करने के खिलाफ पतरातू प्रखंड के कोतो, न्यू मार्केट, पीटीपीएस, पंच मंदिर और जनता नगर क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इसमें न्यू मार्केट के पंचम प्रसाद, कोतो के अरविंद तिवारी, सिकंदर तिवारी, हर्ष गुप्ता, लक्ष्मण, पंचमंदिर के अशोक कुमार, जयनगर के संतोष सिंह, वीणा टॉकीज के निकट शशि अंजन पर 12 हजार से 10 हजार तक का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही पीटीपीएस जनता नगर के अशोक कुमार, दीपक कुमार, उमाशंकर इंटरप्राइजेज के गौरव कुमार, राजू कुमार, संजीव कुमार, गौरव कुमार सिंह और अशोक प्रसाद पर पर दस दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पतरातू थाना में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। छापेमारी अभियान में सहायक विद्युत अभियंता पुरन राम, जेई रोहिताश कुमार, पुष्पेंद्र कुमारी और विद्युत कर्मी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।