गाजे-बाजे के साथ निकलेगी विजय जुलूस
रामगढ़ और बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की मतगणना में कुछ घंटे बचे हैं। आजसू, कांग्रेस और जेबीकेएसएस ने जीत का दावा किया है। बैंड पार्टी की बुकिंग भी करवाई गई है। चुनाव परिणाम दोपहर 12 बजे के बाद स्पष्ट...
रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ और बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के मतगणना में महज कुछ ही घंटे बचे है। इस कड़ी में आजसू, कांग्रेस और जेबीकेएसएस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे है। इस कारण क्षेत्रों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। दोपहर 12 बजे से लगभग स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि कौन चुनाव में अत्याशित बढ़त बना ली है। चुनाव परिणाम को लेकर बैंड बाजे की बुकिंग करवाई गई है। हालांकि इन दिनों लग्न चल रहे है। अधिकांश बैंड बाजे बुक हो गए है। बावजूद इसके दोपहर से लेकर शाम तक के लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुकिंग करवाई है। देखना है कि विजय श्री स्वाद कौन पार्टी का प्रत्याशी चखेगा। चुनाव में मतदाताओं की ओर से मिले रूझान को लेकर तीन दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी जीत को पक्की मानकर बैंड पार्टी की बुकिंग करवाई है। इसमें कांग्रेस, आजसू और जेबीकेएसएस शामिल है। हालांकि लग्न होने के कारण काफी महंगी बुकिंग हुई है।
शाम चार बजे के बाद बैंड पार्टी को बुलाया है: रामगढ़ एवं बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की मतगणना लगभग तीन या चार बजे तक दलों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इसे देखते हुए तीनों दलों के नेताओं ने बैंड पार्टी वालों को शाम चार बजे तक रामगढ़ कॉलेज मैदान में बुलाया है। हालांकि दो बैंड वाले लौट जाएंगे। जबकि, एक बैंड वाले विजयी प्रत्याशी एवं उनके कार्यकर्ताओं के साथ नाचते-गाते हुए विजयी जुलूस निकालेंगे।
दो दिन पहले करवाई गई है बुकिंग:चुनाव परिणाम को लेकर तीनों राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने दो दिन पूर्व बैंड पार्टी की बुकिंग करवाई है। बैंड वालों ने कहा कि तीनों पार्टी की ओर से अग्रिम राश भी दी गई है।
फूल माला के लिए अग्रिम बुकिंग हुई: फूल माला के साथ विजय जुलूस निकालने का आनंद अलग ही होता है। तीनों राजनीतिक दलों के लोगों ने शहर के विभिन्न मालियों के यहां फूल माला की बुकिंग करवाई है। जैसे ही विजयी प्रत्याशी की घोषणा होगी, वैसे ही उनके कार्यकर्ता उन्हें फूलमाला से लाद देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।