Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsElderly Woman Locked and Starved by Son Investigation Ordered in Ramgarh

बेटे अखिलेश को 27 फरवरी को अनुमंडल कोर्ट ने किया तलब

रामगढ़ में एक 65 वर्षीय महिला संजू देवी को उनके पुत्र अखिलेश ने घर में भूखा बंद कर दिया। उनकी बेटी चांदनी देवी ने भाई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मामला की जांच अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 21 Feb 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
बेटे अखिलेश को 27 फरवरी को अनुमंडल कोर्ट ने किया तलब

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। अरगड़ा में कलयुगी पुत्र के द्वारा 65 वर्षीय माता संजू देवी को घर में भूखा बंद कर भूखा रखने की मामला की जांच और कार्रवाई अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ अनुराग कुमार तिवारी करेंगे। इसे लेकर उपायुक्त चंदन कुमार ने उन्हें आदेश दे दिया है। त्वरित कार्रवाई के तहत अखिलेश 27 फरवरी को अनुमंडल कोर्ट तलब किए गए। जहां उन्हें पूरे मामले पर जवाब दाखिल करना होगा। अखिलेश पर वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के तहत कार्रवाई चलेगी। चांदनी देवी ने भाभी पर हत्या की कोशिश का लगाया आरोप

वृद्ध की पुत्री चांदनी देवी एक दिन पूर्व भाई अखिलेश की करतूत से काफी दुखी थी। इस बीच भाई और भाभी के खिलाफ मीडिया कर्मियों के समक्ष जमकर भड़ास भी निकालते दिखी। देर रात में उन्होंने भाई के खिलाफ आवेदन भी तैयार किया गया। लेकिन भाई के मोह ने उन्हें थाना में आवेदन देने से रोक लिया। दूसरे दिन भाई के प्रति उनका आक्रोश भी कम दिखा। वह केवल अपनी माता को स्वस्थ और सुरक्षित देखना चाह रही थी। इस बीच लगातार अपनी मां की सेवा में जुटी रही। मंगलवार की देर शाम चांदनी देवी ने छोटे भाई अखिलेश की पत्नी पर मां को जान से मारने की नीयत से भूखे प्यासे क्वार्टर में बंधक बनाकर ताला लगा बिना किसी को बताए कुंभ स्नान के लिए चली गई। चांदनी कुमारी ने बताया है कि मेरी वृद्ध मां को घर पर अकेला छोड़कर मेरे छोटे भाई अखिलेश प्रजापति और उसकी पत्नी 17 फरवरी को क्वार्टर में बाहर से ताला लगाकर चले गए थे। 19 फरवरी को मेरे भाई के पड़ोसियों ने 60 वर्षीय बुजुर्ग मां के घर पर बंधक होने की जानकारी दी। इसके बाद ताला तोड़कर उन्हें घर से बाहर निकाल कर इलाज के लिए नई सराय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संदर्भ में चांदनी कुमारी ने कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पुत्र अखिलेश ने मीडिया से बनाई दूरी

वृद्ध महिला के पुत्र अखिलेश ने मीडिया से दूरी बनाई है। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बातचीत के लिए उनके घर पहुंचे थे। इस दौरान थोड़ी देर में बात करता हूं बोलकर वे अस्पताल निकल गए। इस बीच हमारे प्रतिनिधि सीसीएल केंद्रीय अस्पताल नईसराय भी पहुंचे। तब तक वे वहां से भी रांची के लिए निकल गए थे। बाद में अखिलेश के मोबाईल संख्या 9304533307 पर संपर्क किया गया। इस दौरान उन्होंने थोड़ी देर में वापस कॉल करता हूं बोलकर फोन कट कर दिया। दोबार कॉल पर हिन्दुस्तान अखबार का नाम सुनते ही फोन कट किया। साथ ही हमने लगातार उनसे बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। इसे उनके द्वारा किसी बात पर पर्दा डालने की कोशिश के रुप में देखा जा रहा है।

बेहतर इलाज के लिए भेजा हूं रांची : डॉ भास्कर चक्रवर्ती

सीसीएल केंद्रीय अस्पताल नईसराय सीएमओ सह इंचार्ज डॉ भास्कर चक्रवर्ती ने कहा कि डॉ पार्थों की देखरेख में वृद्ध महिला का ट्रीटमेंट हुआ। हमारे यहां जितनी सुविधा थी, उसके अनुरुप दवा, सुई उपलब्ध कराने के साथ कई जांच किए गए। उनके खतरे में बाहर होने के बाद पुत्र की जवाबदेही पर बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची स्थित शेम्पर्ड हॉस्पीटल भेजा गया है। ताकि वृद्ध महिला का बेहतर इलाज सुनिश्चित हो सके।

रामगढ़ थाना में देर शाम आवेदन मिला है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सभी बिन्दु का गहन अध्य्यन किया जा रहा है।

- कृष्ण कुमार, थाना प्रभारी, रामगढ़।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें