Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsEight-Year-Old Girl Found Crying Near Central Workshop in Barkakana

रोती-बिलखती बरकाकाना में मिली नहीं छात्रा

बरकाकाना में एक आठ वर्षीय छात्रा नैना कुमारी स्कूल ड्रेस में रोते हुए मिली। उसने बताया कि उसे पढ़ाई को लेकर परिजनों ने फटकार लगाई थी, जिसके बाद वह अपने पिता के पास जा रही थी। राहगीरों ने उसे पुलिस के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 3 Dec 2024 08:48 PM
share Share
Follow Us on

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना के समीप मंगलवार को स्कूल ड्रेस पहने एक आठ वर्षीय छात्रा को रोते हुए मिली। जिसे देख राहगीरों ने बच्ची को शांत कराया और उसके बारे में पूछताछ की। इस संबंध में बच्ची ने बताया कि उसका नाम नैना कुमारी पिता नरेश बेदिया ग्राम सांडी तिलैया है। वह अपने मौसा कुरसे निवासी संतोष बेदिया के घर रह कर पढ़ाई करती है। बीते दिनों परिजनों ने पढ़ाई को लेकर फटकार लगाई थी। जिस कारण वह अपने पिता के पास जा रही थी। लोगों ने छात्रा को बरकाकाना पुलिस को सौंप दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क स्थापित कर उन्हें ओपी बुलाया। जिसके बाद छात्रा के भाई को सौंप दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें