Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़ECRKU Union Strategy Meeting for Upcoming Elections in Dhanbad

ईसीआरकेयू रेल कर्मियों का सबसे बड़ा संगठन है: पांडेय

ईसीआरकेयू रेलकर्मियों का सबसे बड़ा संगठन है। पतरातू में हुई बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय ने चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। 4 से 6 दिसंबर तक धनबाद मंडल में चुनाव होंगे। यूनियन ने कर्मचारियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 11 Nov 2024 02:25 AM
share Share

पतरातू, निज प्रतिनिधि।

ईसीआरकेयू रेलकर्मियों का सबसे बड़ा संगठन है। उक्त बातें रविवार को पतरातू यूनियन औफिस सभागार में यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय ने कही। यहां पर यूनियन की बैठक हुई। जिसमें यूनियन के मान्यता प्राप्त करने के लिए 4 से 6 दिसम्बर तक होने वाले चुनाव के लिए धनबाद मंडल में ईसीआरकेयू के सभी चौदह शाखाओं के प्रतिनिधियों ने सामुहिक सहमति से रणनीति तैयार किया‌। बैठक की अध्यक्षता ईसीआरकेयू के केन्द्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय और संचालन सहायक महामंत्री ओमप्रकाश ने किया। मौके पर ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन, एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा, केन्द्रीय संगठन मंत्री सोमेन दत्ता,सुभाष सहित सभी शाखाओं के सचिव, अध्यक्ष, युवा, महिला तथा रनिंग कौंसिल के सक्रिय सदस्य उपस्थित हुए।

इसके पूर्व डीके पांडेय के रविवार सुबह पतरातू पहुंचने पर ओमप्रकाश सचिव आर एन चौधरी, सचिव अजित कुमार आदि ने स्वागत किया। बैठक के पहले यूनियन का झंडोत्तोलन तथा शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की। बैठक में में कहा गया कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन हमेशा कर्मचारियों के हित में काम किया है और आगे भी करता रहेगा। साथ ही टीम बना कर विभिन्न जिम्मेदारियों को संतुलित नियंत्रण के साथ काम करने का आह्वान किया। तथा एक-एक कर्मचारी के साथ संपर्क बनाकर ईसीआरकेयू को अपना बहुमूल्य वोट देने के लिए प्रेरित करने के टिप्स दिए गए। बैठक में सीपी पांडेय, एसएन वर्मा, उमेश सिंह, वीकेडी द्विवेदी, सुनील सिंह, अनिल कुमार, अजीत कुमार, आरएन चौधरी, एसके सांगा, महेन्द्र महतो, पीके गांगुली, चंदन शुक्ल, एके तिवारी, बीबी सिंह, अभय कुमार, पीके सिन्हा, एके भगत, बसंत दूबे, आरके सिंह, जेके साव, प्रशांत बनर्जी, बीके साव, अमित शेखर सिंह, आईएम सिंह, रणधीर प्रसाद, विकास कुमार, लालबाबु महतो, एसएम ओन, ओंकार चौधरी, प्रेमराज पटेल, सुरेन्द्र कुमार, सरयू प्रसाद, नेपाल यादव, संजीव नयन, सुदर्शन महतो सहित सैंकड़ों कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया।

फोटो -पतरातू 07 -पतरातू में यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय का स्वागत करते यूनियन के कार्यकर्ता।

( नोट- न्यूज़ पढ़ कर भेजी गई है।)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें