Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsECRKU Leaders Engage Railway Workers in Barkakana for Support

हर समस्या का समाधान एकजुट से संभव : महेंद्र

बरकाकाना में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) के पदाधिकारियों ने अरगडा से बेस स्टेशन के बीच रेलकर्मियों से सम्पर्क किया। उन्होंने रेलकर्मियों से ईसीआरकेयू को समर्थन देने और चुनाव में जीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 25 Nov 2024 11:46 PM
share Share
Follow Us on

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की बरकाकाना शाखा के पदाधिकारियों ने अरगडा से बेस स्टेशन के बीच सभी स्टेशनों पर जाकर रेलकर्मियों से सम्पर्क किया। सबों से ईसीआरकेयू को झंडा छाप पर मुहर लगा कर बहुमत से जीत दिलाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर बरकाकाना शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो के नेतृत्व में संगठन सचिव संजय कुमार, जोनल युवा समिति के संयुक्त सचिव अमर कुमार सिंह, वसीम अहमद, एसएम ओन, मुकेश चौधरी, राकेश रंजन सिंह, रामचंद्र प्रसाद, मुकेश लाल, चन्द्रदेव सहित कई युवा रेलकर्मी उपस्थित थे। रेलकर्मियों से बातचीत करते हुए ईसीआरकेयू बरकाकाना सचिव महेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि ईसीआरकेयू हर पल रेलकर्मियों के मुसीबत में सहयोग के लिए खड़ा रहा है। ईसीआरकेयू जोनल युवा समिति के संयुक्त सचिव अमर कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मुद्दों पर तो हम सबने निरंतर संघर्ष और आंदोलन किया है। इन मुद्दों पर कुछ सफलता मिली है और कुछ बाकी है। उन्होंने कहा कि पिछले काफी वर्षों से केवल ईसीआरकेयू के लोग ही आगे बढ़ कर रेलकर्मियों के मदद के लिए तैयार मिले हैं। इसलिए हम सभी ईसीआरकेयू को ही मजबूत करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें