Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsEast Central Railway Union Holds Tribute Meeting for Deceased Employee Narayan Sharma

ईसीआरकेयू रेलकर्मियों के लिए सहयोगी बना रहेगा: ओपी शर्मा

बरकाकाना में ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने शोक सभा का आयोजन किया। यह सभा नारायण शर्मा के आकस्मिक निधन पर आयोजित की गई, जो राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से रन ओवर हो गए थे। सभा में उपस्थित...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 14 Dec 2024 11:52 PM
share Share
Follow Us on

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन बरकाकाना शाखा कार्यलय में शनिवार क़ो शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान डीडीयू मंडल के मुठानी स्टेशन के समीप भभुआ रोड के पीडब्ल्यूआई पद पर कार्यरत नारायण शर्मा के राजधानी एक्स्प्रेस ट्रेन से रन ओवर हो जाने के कारण आकस्मिक निधन पर एक श्रद्धांजलि दिया गया। शोक सभा क़ो संबोधित करने के बाद सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक विशेष बैठक भी आयोजित की गई। उपस्थित रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने जानकारी दी है कि अपर महामंत्री मो ज़्याउद्दीन कर्मठ, ईमानदार और हर दिल अज़ीज़ नेता है। चुनाव एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है और इसमें जीत हार लगा रहता है। चुनाव प्रचार के दौरान ईसीआरकेयू के केन्द्रीय पदाधिकारियों और समर्पित कार्यकर्ताओं ने रेलकर्मियों के समक्ष पूरी तरह से वास्तविक तथ्यों को रखकर आगे संघर्ष जारी रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी जताई। इसके बाद भी रेलकर्मियों ने जो जनादेश दिया है वह स्वीकार किया। ईसीआरकेयू पहले की तरह ही रेलकर्मियों के ज्वलंत मुद्दों की लड़ाई लड़ता रहेगा। हर तरह की स्थानीय समस्याओं पर रेलकर्मियों के किसी प्रकार के मुसीबत में सहयोग के लिए ततपर रहेगा। मौके पर अध्यक्ष पीके गांगुली, शाखा सचिव महेन्द्र प्रसाद महतो, सरयू प्रसाद, आरके प्रसाद, आदित्य कुमार, वकील खान, धीरज कुमार पाण्डेय,संजय कुमार, मुकेश लाल, राकेश रंजन सिंह, गुलाम रब्बानी, मुकेश चौधरी, मो अनवर, अशोक मंडल, छोटन सिंह, रोहित कुमार, विक्रम, कमल किशोर, नरसिंह राणा, अनु कुमार, शशि, बिनय, धीरज पांडेय, इरफान अंसारी, जीतेन्द्र कुमार सहित कई सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें