यूपीएस की कमियों को पूरा करने के लिए संघर्ष जारी रहेगा : मो ज़्याउद्दीन
- स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए ईसीआरकेयू सबसे आगे : ओपी शर्मा
बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने हाजीपुर महाप्रबंधक कार्यालय में मान्यता प्राप्त के लिए 4 से 6 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए नॉमिनेशन दाखिल किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में रेलकर्मियों की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने भरोसा दिलाया कि यूपीएस की कमियों को जल्द दूर कर उसे ओपीएस का स्वरूप दिया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याउद्दीन ने बरकाकाना स्टेशन पर स्थित क्रू लाबी में संबोधित करते हुए कहा कि ईसीआरकेयू रनिंग कर्मचारियों के विभिन्न स्थानीय समस्याओं के समाधान का प्रयास किया है। बैठक में अध्यक्ष पीके गांगुली, सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, आरके कुमार, डीएस पाठक, अमर यादव, एसके वर्मा, अमर कुमार, राम केवल, सुभाष कुमार, केके नायक, देवेंद्र राम, बिक्रम कुमार, अमित कुमार, धीरज कुमार, दीपक कुमार, धीरेन्द्र कुमार, विकास कुमार, उज्जवल कुमार, प्रज्जवल प्रकाश आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।