Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Diwali Celebrations in Bhurkunda Devotees Celebrate Kali Puja with Enthusiasm

मां काली के जयकारे से गूंजा भुरकुंडा का इलाका

भुरकुंडा में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। लक्ष्मी-गणेश की पूजा के बाद रात्रि में मां काली की पूजा का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ देवी का आह्वान कर पूजा अर्चना की। सौंदा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 2 Nov 2024 12:17 AM
share Share

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल भुरकुंडा सहित आसपास के कोलियरी व ग्रामीण क्षेत्र में जगमग दीपों का त्योहार दीपावली धूमधाम मनाई गई। लक्ष्मी-गणेश की पूजा के बाद रात्रि में मां काली की पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में उल्लास था। इसे लेकर देर शाम से ही तैयारी चल रही थी। जगमग दीपों की रोशनी और पटाखों के शोर के थमते ही देवी काली का दरबार पूजन के लिए तैयार हो गया। मध्य रात्रि में पुरोहितों ने देवी का आह्वान कर पूरे विधि-विधान से उनकी पूजा अर्चना की। इस अवसर पर क्षेत्र के पूजा पंडालों में आस्था व विश्वास का मेला लगा था। लोग हाथ जोड़ कर व शीश नवां कर मां काली से मनवांक्षित फल की कामना कर रहे थे। इस दौरान समूचा कोयलांचल मां काली के जयकारे से गूंजायमान था। भुरकुंडा थाना चौक स्थित काली मंदिर प्रांगण के अलावा जवाहरनगर, भदानीनगर कोल कंपनी, सौंदा बस्ती टिपला, लपंगा कॉलोनी, रिवर साईड गांधी पार्क, सौंदा डी आदि विभिन्न क्षेत्र में काली पूजा धूमधाम से मनाई गई। वहीं भदानीनगर कोल कंपनी में भंडारा का आयोजन हुआ, जो देर शाम तक अनवरत चलता रहा। इसे सफल बनाने में जोहरन करमाली, सुनील क्षेत्री, दीपक करमाली, सुनील, आनंद, अवधेश शर्मा, अनूप ठाकुर, राजेश मंडल, पिंटू, मनीष, प्रेम, अजय, ओमप्रकाश, लखन आदि ने योगदान दिया।

काली पूजा को लेकर सौंदा टिपला में मेले का आयोजन

काली पूजा को लेकर सौंदा बस्ती टिपला में शुक्रवार को मेला लगा। इसका मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम था, जिसका आनंद सैकड़ों ग्रामीणों ने उठाया। मौके पर अतिथियों ने ग्रामीणों को त्योहार की शुभकामनाएं दी। जहां कि मेला हमारी समृद्ध सभ्यता व संस्कृति का प्रतीक है, जो हमें अपनी माटी से जोड़े रखता रखता है। मेला को सफल बनाने में संरक्षक मुखिया सावित्री देवी, पंसस रेखा देवी, अध्यक्ष अशोक बाउरी, सचिव शशिकांत प्रसाद, कोषाध्यक्ष नंदू प्रसाद, आशुतोष प्रसाद, मिथुन भुईयां, वासुदेव बाउरी, प्रेमानंदन बाउरी, प्रदीप बाउरी, केशव, उत्तम, मुकेश सोनी, दिलीप, मेघनाथ प्रसाद, अरविंद प्रसाद, राज पासवान, प्रदीप बाउरी, राहुल कुमार, राहुल ठाकुर, विक्रांत प्रसाद आदि ने योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें