Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsDistrict Level Road Safety Meeting Officials Address Traffic Accidents and Safety Measures

सभी थाना के साथ पीसीआर वैन पर होगा फस्ट एड किट

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिया निर्देश, पेट्रोल पंपों में पर बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने वाले पर जुर्माना ठोकने की बात कही

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 8 Jan 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें मुख्य रुप से उपायुक्त, चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार मौजूद थे। इस दौरान उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में किए गए काम की जानकारी लिया। चुट्टूपालू घाटी में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं और जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन और लाइट व्यवस्था, रोड एलाइनमेंट, साइनेज बोर्ड आदि नहीं करने पर उपायुक्त ने एनएचएआई पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही उपायुक्त ने सड़क दुर्घटना होने पर एनएचएआई पदाधिकारियों का नाम भी प्राथमिकी में शामिल करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने वर्तमान में सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए घाटी में चिन्हित ब्लैक स्पॉट आदि पर बालू के बैग्स लगाने आदि कार्यों को तत्काल पूर्ण करने की बात कही। सड़क दुर्घटना होने के मद्देनजर पीसीआर वाहनों और सभी थानों में फर्स्ट एड किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं पर रोकथाम को लेकर उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को पेट्रोल पंप पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल कर बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चालान करने की बात कही। जिले के अलग-अलग क्षेत्र में संचालित विद्यालयों में क्षमता से अधिक बच्चों को बसों में बैठाने पर विशेष ध्यान देने और उन पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने वाहन जांच अभियान, जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन, ब्लैक स्पॉट चिंहितिकरण, स्पीड गन, हाई मास्ट लाइट, सड़क मरम्मती आदि को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों, अधिकारियों, एनएचएआई के अधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओं सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें