भुरकुंडा में धनतेरस का बाजार रहा गर्म, 12 करोड़ का कारोबर
भुरकुंडा में धनतेरस पर बाजार गर्म रहा, जिसमें लगभग 12 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। चार पहिया और दो पहिया वाहनों के साथ-साथ कई इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री हुई। भदानीनगर में महिंद्रा के सब डीलर ने 1.5...
भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल भुरकुंडा सहित आसपास के कोलियरी क्षेत्र में मंगलवार को धनतेरस का बाजार गर्म रहा। एक अनुमान के तहत यहां करीब 12 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है। इसमें चार व दो पहिया वाहनों के अलावा काफी संख्या में एलईडी, फ्रीज, मोबाइल, लैपटॉप, अलमीरा, बर्तन के साथ सोने-चांदी के जेवरात शामिल हैं। सुबह 10 बजे से ही बाजार में धनतेरस का रंग चढ़ने लगा था, जो शाम ढलने पर पूरे शबाब पर आ गया। भदानीनगर स्थित महिंद्रा के सब डीलर जनता मोटर्स में तकरीबन डेढ़ करोड़ का कारोबार हुआ है। रक्सेल मॉल ने लगभग 12 लाख रुपए का इलेक्ट्रिक सामान की बिक्री हुई है। इसमें एलईडी, फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीन, आयरन, हीटर, इंडक्शन आदि उपकरण शामिल हैं। भुरकुंडा पटेलनगर स्थित होंडा के अधिकृत विक्रेता रक्सेल होंडा से 103 बाइक और स्कूटी, हीरो मोटर कॉप के शो रूम हरियाली से 146 बाइक व स्कूटी, टीवीएस के कामाख्या ऑटोमोबाईल से 60 और बजाज के सुविद्या ऑटोमोबाइल से 53 बाइक व स्कूटी बिके हैं। विजय ज्वेलर्स में शाम ढलते ही ग्राहकों की अपार भीड़ देखी गई। कोयलांचल क्षेत्र में बुधवार को भी धनतेरस का बाजार गर्म रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।