धंधार पोखर का तालाब हुआ गायब

रामगढ़ शहर के वार्ड नंबर पांच के श्रीकृष्णापुरी स्थित धंधार पोखर अचानक गायब हो गया है, जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। तालाब को जल खरी ने अपनी आगोश में ले लिया है। पूरा तालाब जल खरी से भर गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 2 June 2020 11:45 PM
share Share

रामगढ़ शहर के वार्ड नंबर पांच के श्रीकृष्णापुरी स्थित धंधार पोखर अचानक गायब हो गया है, जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। तालाब को जल खरी ने अपनी आगोश में ले लिया है। पूरा तालाब जल खरी से भर गया है। कभी तालाब का पानी में आसपास के श्रद्धालु छठ पूजा करते थे। किसान अपने खेत के फसलों में तालाब का पानी डालते थे। तालाब आज इतना प्रदूषित हो गया है कि तालाब की मछलियां स्वत: ही मरने लगी है। सामाजिक कार्यकर्ता उमेश कुशवाहा ने उपायुक्त रामगढ़ से आग्रह करते हुए कहा कि तालाब की साफ-सफाई कर इसका गहरीकरण किया जाए। ताकि तालाब गर्मी के दौरान लोग इसके पानी का सदुपयोग कर सके। साथ ही आसपास के कुंआ और चापाकल में पानी की कमी नहीं हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें