Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsDev Uthani Ekadashi Celebrated with Tulsi Marriage in Ramgarh

देवउठनी एकादशी पर आयोजित जागरण में झूमे श्रोतागण

रामगढ़ में श्री श्याम कृपा भवन बिजुलिया में देवउठनी एकादशी का आयोजन किया गया। इस दिन भगवान शयनकक्ष से बाहर आते हैं, जिसके बाद शुभ कार्य आरंभ होते हैं। तुलसी विवाह का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने भक्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 13 Nov 2024 04:11 PM
share Share
Follow Us on

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री श्याम कृपा भवन बिजुलिया में देवउठनी एकादशी का आयोजन किया गया‌। अध्यात्म में देवउठनी एकादशी का महत्व वेदों में वर्णित किया गया है। इस दिन भगवान शयनकक्ष से उठकर बाहर आते हैं। इसके बाद शुभ कार्य आरंभ हो जाते है। इस अवसर पर तुलसी विवाह का आयोजन किया गया। कार्तिक मास के स्नान एवं व्रत का कार्तिक मास में विशेष लाभ है। भक्त लोग नदियों में स्नान करते हैं और भक्तिमय वातावरण में डूब जाते हैं। कमल बगड़िया एवं अरुण बगड़िया ने सहपत्नीक तुलसी विवाह में कन्यादान देकर शालिग्राम भगवान के साथ विवाह संपन्न करवाया। पंडित बनवारी लाल शर्मा ने बतौर आचार्य पूजन करवाई। तत्पश्चात ज्योति जलाकर श्री श्याम प्रभु की 84 के पाठ के साथ जागरण का आरंभ हुआ। गणेश वंदना के साथ कमल बगड़िया, ध्रुव सिंह, प्रीति कुमारी, बुलबुल कुमारी एवं नेहा माही ने अनेक भजनों के साथ बाबा श्याम के भक्तों को भक्ति में डुबाया। प्रसाद वितरण के साथ एवं आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर महेंद्र अग्रवाल, विनोद गर्ग, विजय अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, राजेश कुमार अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, सुरेश बगड़िया, प्रदीप अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, डॉ अभिषेक, अमित सेठी, गोविंद शर्मा, गया प्रसाद, बाबू भाई, ओम प्रकाश खंडेलवाल, लाभचंद जैन, निखिल अग्रवाल, नीलेंद्र अग्रवाल, डब्लू अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, नवल कुमार, कुमार विशु सहित अनेक महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें