Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़DDC gave instructions to create employment through MNREGA by holding virtual meeting

डीडीसी ने वर्चुअल बैठक कर मनरेगा से रोजगार सृजन करने के दिए निर्देश

रामगढ़ डीडीसी नागेंद्र नाथ सिन्हा ने गुरुवार को बीडीओ देवदत्त पाठक, पंचायत सेवक और मनरेगा कर्मियों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में उन्होंने सबसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 13 May 2021 11:03 PM
share Share

पतरातू। निज प्रतिनिधि

रामगढ़ डीडीसी नागेंद्र नाथ सिन्हा ने गुरुवार को बीडीओ देवदत्त पाठक, पंचायत सेवक और मनरेगा कर्मियों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में उन्होंने सबसे पहले प्रखंड़ क्षेत्र में चल रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने क्रियान्वित योजनाओं की भौतिक स्थिति का रिव्यू किया। इस दौरान उन्होंने लंबित योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कोविड-19 का अनुपालन करते हुए मनरेगा अंतर्गत रोजगार सृजन करने, मजदूरों को कार्य आवंटित करने का निर्देश दिया। ताकि मजदूरों को काम के लिए दूर नहीं जाना पड़े। वहीं उन्होंने हरित ग्राम योजना का स्वीकृति देते हुए सोख्ता गड्ढा की खुदाई, करने रेन वाटर हार्वेस्टिंग नाडेफ़ आदि योजना का हाल भी जाना। मौके पर प्रधान सहायक चितरंजन कुमार, प्रभारी बीपीओ संजय कुमार दास, पंचायत सेवक नरेश प्रसाद, किसटो महतो, मोहन राम, महेंद्र मेहता के अलावा शंकर महतो, भोला प्रसाद, सूरज कुमार सहित मनरेगा कर्मी, रोजगार सेवक आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें