डीएवी पब्लिक स्कूलों पतरातू में विज्ञान मेला का हुआ आयोजन
पतरातू के डीएवी पब्लिक स्कूल में विज्ञान मेला आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों छात्रों ने आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए। विधायक रोशन लाल चौधरी ने उद्घाटन किया और छात्रों की सराहना की। कार्यक्रम में विशिष्ट...
पतरातू, निज प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल पतरातू में शनिवार को विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। स्कूल में आयोजित साइंस एग्जीबिशन में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किया। विज्ञान मेला की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक रोशन लाल चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर की। साथ ही उन्होंने बच्चों के ओर से बनाए गए प्रदर्श को सराहा और मनोबल बढ़ाया। मौके पर स्कूल के प्राचार्य मनीष कुमार सिन्हा ने कहा कि विधायक सहित विशिष्ट अतिथियों को शॉल ओढ़ा कर और बुके देकर सम्मानित किया। मौके पर मुखिया नूतन देवी, मुखिया किशोर कुमार महतो, आजसू के केंद्रीय महासचिव विजय साहू, प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो, राजू कुमार, धीरज कुमार सहित अन्य गण मान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजित साइंस एग्जीबिशन में सफल विद्यार्थियों को समाजसेवी निशि पांडेय ने मेडल देकर सम्मानित किया। जबकि साइंस एग्जीविशन के निर्णायक पीटीपीएस महाविद्यालय के डॉ कुमार मनोज, प्रोफेसर सुबोध कुमार, राजेंद्र ठाकुर निगम शामिल थे। जबकि साइंस एग्जीबिशन में विद्यार्थियों ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग, कार्बन प्यूरीफिक केशन, पैरोडिक टेबल, इलेक्ट्रिक जेनरेटर, स्टेनल डेवलपमेंट, ग्लोबल वार्मिंग, एनर्जी कन्वर्टर, सेल, स्मार्ट सेंसर डस्टबिन आदि सहित सैकड़ों सुंदर मॉडल का प्रदर्श किया। निर्णायकों की ओर से सभी क्लास वाईज फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विशिष्ठ अतिथि निशि पांडेय की ओर से इनाम और प्रमाण पत्र दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।