Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsDAV Public School Ara Hosts Alumni Meet with Cultural Celebrations

डीएवी आरा कुजू में भूतपूर्व विद्यार्थियों का समागम-2024 समारोह का आयोजन 

डीएवी पब्लिक स्कूल आरा में 1987 से 2005 तक के भूतपूर्व विद्यार्थियों का मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भूतपूर्व प्राचार्य, शिक्षक और 149 विद्यार्थी शामिल हुए। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 23 Dec 2024 01:36 AM
share Share
Follow Us on

कुजू, निज प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल आरा में भूतपूर्व विद्यार्थियों का मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सत्र -1987 से 2005 तक के विद्यार्थी, भूतपूर्व प्राचार्य व भूतपूर्व शिक्षक शामिल हुए। विद्यालय प्राचार्य आलोक कुमार ने आगत अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएवी आरा के प्राचार्य आलोक कुमार, राजेश कुमार राय, मनोज कुमार मिश्रा, परमेश्वर सिंह, सीडी मेहता, बीके पांडेय व डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने दीप जलाकर किया। डीएवी आरा के विद्यार्थियों ने नागपुरी नृत्य के साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मिलन समारोह में 149 भूतपूर्व विद्यार्थी शामिल हुए। वहीं देश -विदेश से सेवा दे रहे कई विद्यार्थी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। इस दौरान सत्रानुसार सभी विद्यार्थियों को सम्मान स्वरुप स्मृति चिह्न दिया गया।

प्रमुख सेवा दे रहे विद्यार्थी हुए उपस्थित

इसमें भूतपूर्व विद्यार्थी शाश्वत चिल्ड्रेन हॉस्पिटल हज़ारीबाग के डॉ. बीरेंद्र कुमार, देवरा क्लिनिक, रांची के डॉ राजेश कुमार सिंह, दुबे कुमार पटेल, केंद्र सरकार में गजिटेड अधिकारी सुदामा यादव, लातेहार एडीएम सुरेंद्र कुमार, भारत सरकार के सेवा में डिप्टी डाइरेक्टर पवन कुमार सिंह आदि प्रमुख रहे। समारोह में मीरा ब्रदर्श, डॉ लाल पैथोलब्स, रामगढ़ इलाइट टेस्टिंग लैब, प्राइवेट लिमिटेड रांची आदि ने सहयोग प्रदान किया। विद्यालय प्राचार्य आलोक कुमार ने भूतपूर्व प्रचार्यो और शिक्षकों को स्मृति चिह्न देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ राहुल कुमार, दुबे कुमार पटेल व रंजीत कुमार ओझा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। समारोह में मंच संचालन रश्मि झा व धन्यवाद ज्ञापन सकला अंजू बरियार ने किया। मौके पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें