Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsDamodar Bridge Rescue Committee Protests for Repairs and New Construction

दामोदर पुल बचाओ संघर्ष समिति ने उपवास कार्यक्रम किया

समिति ने 31 जनवरी से पुल से आवागमन बाधित करने की दिया चेतावनीगिद्दी-भुरकुंडा दामोदर पुल बचाओ संघर्ष समिति गुरुवार को एकिदिवसीय उपवास कार्यक्रम किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 16 Jan 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी-भुरकुंडा दामोदर पुल बचाओ संघर्ष समिति गुरुवार को एकिदिवसीय उपवास कार्यक्रम किया। समिति ने पुराने जर्जर दामोदर पुल मरम्मत करने और नए पुल निर्माण करने की मांग को लेकर एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम किया। उपवास कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कहा गिद्दी-भुरकुंडा दामोदर पुल काफी जर्जर हो गई है। पुल की स्थिति चिंताजनक हो गई है। पुल के सर्वे करने आई विशाखापटनम की टीम ने पुल की मरम्मत नहीं करने पर गिरने और जान माल की क्षति की संभावना जताई है। इसके बाद भी जिला प्रशासन और सीसीएल प्रबंधन इस पुल के मरम्मत करने और नए पुल निर्माण के प्रति गंभीर नहीं है। इसलिए समिति ने प्रशासन और प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम किया है। इसके बाद भी प्रबंधन और प्रशासन के आवश्यक पहल करते हुए कार्रवाई नहीं किया तो समति 31 जनवरी से पुल से आवागमन बाधित करेगी। कार्यक्रम में पुरुषोत्तम पांडेय, सुमन देवी, शशिभुषण सिंह, गुड्डू यादव, सतीश सिंह, ठाकुर दास महतो, राजबल्लभ सिंह, महादेव महली, बृजकिशोर पाठक, राजदीप प्रसाद, सियाराम सिंह, सुनील दुबे, नरेश बेदिया, गुंजन साव, मोंहन केसरी, चंदन सिंह, राजेश सिंह, दीपक झा, सुभाष विश्वकर्मा, जन्मेजय सिंह, गौतम बनर्जी, शकुंतला देवी, दीपक सिंह, सांवरमल शर्मा, जानकी ठाकुर, रवि वर्मा, परशुराम चौधरी, भरत पांडेय, हेमंत शर्मा, संदीप सरकार, खेमलाल यादव, बहादूर बेदिया, देवनाथ महली, अंटू सिंह, इंद्रजीत प्रसाद शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें