Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsCyber Fraud 1 5 Lakh Withdrawn from Three Bank Accounts in Gola

गोला में साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से उड़ाये डेढ़ लाख रुपए

गोला थाना क्षेत्र में मंगलवार को साइबर फ्रॉड के जरिए तीन अलग अलग बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपए निकाले जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना बरवाटांड़

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 31 Dec 2024 11:41 PM
share Share
Follow Us on

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र में मंगलवार को साइबर फ्रॉड के जरिए तीन अलग-अलग बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपए निकाले जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना बरवाटांड़ गोला निवासी अनिल कुमार पिता स्व नागदेव महतो के साथ हुई है। पीड़ित युवक ने इस मामले की शिकायत स्थानीय थाना के अलावा संबंधित बैंकों के शाखा बंधक की है। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए पीड़ित युवक को साइबर पुलिस में आवेदन देने की सलाह दिया है। पीड़ित युवक ने बताया कि उन्होंने फ्लिप कार्ड से घरेलू उपयोग के लिए आटा, तेल व अन्य खाने का सामान मंगवाया था। कंपनी के सील पेकेट में कुछ समान कम था। डिलेवरी ब्याय से शिकायत करने पर उसने बताया कि गूगल में कस्टमर केयर का नंबर निकाल कर कंपनी से बात करें। अनजाने में फ्लिप कार्ड से संबंधित किसी एप को उसने अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लिया। इसके बाद कुछ ही घंटे के अंदर बैंक खाते से बारी बारी से राशि की निकासी कर ली गई। राशि निकासी से संबंधित मैसेज मोबाइल पर देखे तो हैरान हो गए। पीड़ित युवक ने बताया कि वह कृषि कार्य करता है। वह फसल को बेचकर उक्त राशि को बैंक खाते में जमा किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें