नव वर्ष के आगमन के एक सप्ताह पहले से ही पतरातू डैम में लेक रिसॉर्ट में उमड़ने लगी है सैलानियों की भीड़
नव वर्ष के एक सप्ताह पहले से पतरातू डैम और लेक रिसॉर्ट में सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है। रविवार को छुट्टी के दिन, पर्यटक डैम के लुभावने दृश्य और साइबेरियन पक्षियों का आनंद ले रहे हैं। बच्चों के लिए...
पतरातू, निज प्रतिनिधि। नव वर्ष के एक सप्ताह पहले से ही पतरातू डैम और लेक रिसोर्ट में सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है। इसी क्रम में रविवार को छुट्टी के दिन पतरातू डैम लेक रिसॉर्ट और पलानी झरना में सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुंदर पहाड़ियों से घिरा हुआ पतरातू डैम जो सैलानियों के लिए वर्षों से आकर्षण का केन्द्र है। सैलानी खास कर इसी डैम के लुभावने दृश्य का अवलोकन करने के लिए यहां पहुंचते हैं। पर्यटन विभाग की ओर से बनाए गए चिल्ड्रन पार्क में खूब खील खिलाते हैं बच्चे
पर्यटन विभाग की ओर से यहां पर बनाए गए पर्यटन केंद्र के चिल्ड्रन पार्क में पहुंचकर बच्चे खूब खिलखिलाते हैं। साथ ही सैलानी यहां के पाथवे, छठ घाट को देख कर आनंदित होते हैं।
साइबेरियन पक्षियों को देख खूब पुलकित होते हैं सैलानी
दूसरी ओर सैलानी डैम में विचरण कर रहे साइबेरियन पक्षियों को देखकर खूब पुलकित होते हैं। बोटिंग के दौरान पर्यटक उन्हें सामने बुलाकर कुरकुरे आदि खिलाकर उनके साथ सेल्फी लेकर आनंदित होते हैं। किंतु इन साइबेरियन पक्षियों को कुरकुरे आदि खिलाने से उन्हें नुकसान पहुंचता है वे यह नहीं सोचते हैं। ना ही वन विभाग या स्थानीय प्रशासन की नजर इस और रहती है। मालूम हो कि नवंबर माह से ही यहां पर प्रवासी साइबेरियन पक्षी पहुंचे हैं। जो ठंड के समाप्त होने पर वापस लौट जाते हैं।
डैम परिसर में पिकनिक मनाने वालों की है धूम
शीतलहरी और ठंड बढ़ चुकी है। बावजूद इसके डैम परिसर पिकनिक मनाने वालों की धूम है। डैम के कटुआ कोचा परिसर में पिकनिक मनाने वाले पर्यटकों की भीड़ इकट्ठी हो रही है। मालूम हो कि नए साल आने के पहले पतरातू डैम में सैलानियों की भीड़ जुटने लगती है।
लाइफ जैकेट पहनकर डैम में वोटिंग का आनंद उठा रहे हैं पर्यटक
लाईफ जैकेट पहनकर डैम में बोटिंग का आनंद उठा रहे हैं सैलानी। नाविक सैलानियों को लाईफ जैकेट पहनाकर बोटिंग करा रहे हैं। डैम के एक छोर पर एक छोटा-सा टापू है। जहां पर पर्यटन विभाग इसकी खूबसूरती को और चार चांद लगा दिया है। सैलानी आधुनिक बोर्ड से यहां पहुंचकर खूब आनंदित होते हैं। वोटिंग करने वाले नाविक इन लोगों से 700 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक लेते हैं।
सैलानी डैम के स्पिलवे को भी देख होते हैं आनंदित
सैलानी डैम के आठ विशाल जल निकासी फाटक, स्पील्वे और इसके निकट मां पंचबहनी मंदिर में दर्शन कर आनंदित होते हैं। इसके साथ ही लेक रिसॉर्ट का सरोवर बिहार नामक रेस्टुरेंट है। जबकि घाटियों का सुंदर परिदृश्य और जलेबीनुमा सड़क देखने को मिलता है। दूसरी ओर कुछ लोगों ने डैम के निकट और इसके आसपास दर्जनों निजी रेस्टूरेंट खोल रखा है। जिनकी अच्छी कमाई हो रही है। साथ ही ठेला खोमचा और खिलौने वालों के भी रोजगार चल निकले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।