गोला में अवैध महुआ शराब के खिलाफ चला छापामारी अभियान
गोला में 2024 विधान सभा चुनाव के मद्देनजर उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापामारी की गई। पुलिस ने करीब 70 लीटर अवैध शराब और दो क्विंटल जावा महुआ बरामद किया। सभी कारोबारी...
गोला, निज प्रतिनिधि। विधान सभा चुनाव 2024 को लेकर लगे आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर सोमवार को उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर उत्पाद बल व सशस्त्र गृहरक्षकों ने गोला थाना क्षेत्र के कामता गांव अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान भैरवी नदी के किनारे व पास के जंगलो में संचालित शराब भट्टियों में सघन छापामारी कर करीब 70 लीटर अवैध महुआ शराब व करीब दो क्विंटल जावा महुआ बरामद किया गया। पुलिस ने शराब की भट्टियों व बरामद महुआ को नष्ट कर दिया। पुलिस की छापामारी की भनक लगते ही सभी कारोबारी फरार हो गए। पुलिस शराब कारोबारियों की पहचान कर कामता निवासी कृष्ण जीवन साव, काली साव, उमेश साव, मनसु साव, आर्शीवाद साव, सुभाष साव आदि के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा 47 ए व अन्य धाराओं के तहत फरार अभियोग दर्ज किया गया है। इस अभियान में उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेस कुमार, अवर निरीक्षक अमित मड़की, सिपाही विनय सिंह, नरेश महतो, कमलेश कुमार, प्रेम सिंह, नंदलाल महतो और अधीनस्थ सशस्त्र गृहरक्षक के जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।