Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsCPI ML Holds Foot March and Street Meeting in Hesalong for Johar Jharkhand Campaign

भाकपा माले ने जोहार झारखंड संकल्प पदयात्रा निकाला

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को हेसालौंग में जोहार झारखंड संकल्प अभियान के तहत पदया

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 14 Jan 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को हेसालौंग में जोहार झारखंड संकल्प अभियान के तहत पदयात्रा निकाला। पदयात्रा के बाद हेसालौंग मंगल बाजार में नुक्कड़ सभा किया गया। जिसकी अध्यक्षता गोविंद राम और संचालन अमृत राणा ने की। राज्य कमेटी सदस्य राजेंद्र गोप ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए पदयात्रा के बारे में बताया। साथ ही 16 जनवरी को रेलीगढ़ा में महेंद्र सिंह की शहादत दिवस सफल बनाने की अपील किया। इस अवसर पर आरवाईए जिला कमेटी सदस्य मनीष यादव, विजेंद्र प्रसाद, उमेश राम, डोमन राणा, राम प्रवेश गोप, बबन गोप, राजेश यादव, गंगा गोप, सुरेश तिवारी, मदन रवानी, बहादुर गोप, प्रभु गोप, छोटन राम, कालीचरण राम, विकास प्रसाद, रमेश प्रसाद, देवनारायण गोप, वीरमोहन साहू, संजीत गोप, उगन गोप, महेश गोप, दिलीप रजवार, तुलसी राणा इत्यादि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें