Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsCouple Found Dead in Rajrappa Police Investigate Possible Murder-Suicide

रजरप्पा के कुंदरूखुर्द में पति पत्नी का शव कमरे मे मिला

- पत्नी लटक रही थी पंखे में, पति का शव था बेड पर, नवाविवाहित था जोड़ा, कोई संतान नहीं थी

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 28 Aug 2024 02:09 AM
share Share
Follow Us on

रजरप्पा। रजरप्पा थाने के बारलोंग पंचायत स्थित कुंदरुखुर्द मे पति-पत्नी का शव मंगलवार सुबह घर के कमरे में मिला। मृतक की पहचान 30 वर्षीय सेवालाल मुंडा व 21 वर्षीय सुमन देवी के रूप मे हुई। घटना की रात पति पत्नी घर में अकेले थे। ग्रामीणों ने बतया की इनकी शादी छह माह पहले हुई थी और दोनों से कोई संतान नहीं था। घटना की जानकारी गांव वालों ने रजरप्पा पुलिस को दिया। घटना की जानकारी पर कृपा रजरप्पा थाना के अवर निरीक्षक विकास कुमार और शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार घर में सब कुछ ठीक-ठाक था, पता नहीं किस वजह से उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया। इधर बताया जाता है कि सोमवार की रात पति पत्नी में कहा सुनी हुई थी और दोनों तनाव में थे। इधर मौके पर मौजूद सुमन की मां ने बताया की बेटी ने सोमवार रात फोन कर घर बुलाया था। मंगलवार की सुबह जब काफ़ी देर तक दोनों के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो आवाज़ लगाई, पर कोई जबाब नहीं आया। इसके बाद गांव का एक लड़का वेंटीलेटर से अंदर गया और दरवाजा खोला। तो देखा गया की पत्नी का शव पंखे में लटका हुआ है और पति का शव बेड पर है। इधर बारलोंग मुखिया रेखा देवी ने भी परिजनों से मिलकर सवेदना प्रकट की

- हत्या या आत्महत्या दोनों पहलु पर जांच

थानेदार नवीन प्रकाश पांडेय ने कहा की पति पत्नी का शव मिलने के बाद जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सारी स्थिति क्लियर हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें