मवेशी ने शिलापट्ट को तोड़ा है : बीडीओ
गोला, निज प्रतिनिधि।गोला प्रखंड मुख्यालय परिसर में छह दिन पूर्व 19 दिसंबर को विधायक ममता देवी ने बीडीओ, सीओ व तृतीय-चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के रहने का
गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड मुख्यालय परिसर में छह दिन पूर्व 19 दिसंबर को विधायक ममता देवी ने बीडीओ, सीओ व तृतीय-चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के रहने का आवास निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया था। शिलान्यास चौथे दिन ही शिलापट्ट गायब मिला। जिसके बाद इसको लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं होने लगी। हालांकि बीडीओ का कहना है कि किसी उत्पाती मवेशी ने शिलापट्ट तोड़ा है। आवास निर्माण कार्य की स्वीकृति मां उग्रतारा कंस्ट्रक्शन रांची को मिली है। यह मामला इसलिए भी अधिक चर्चा का विषय बन गया कि सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने उपायुक्त रामगढ़ को आवेदन देकर शिकायत किया कि शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद मनीष जायसवाल को निमंत्रण नहीं दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।