Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsConstruction Negligence Addressed Bhurkunda College Site Cleared After Local News

सड़क से हटाया गया मिट्टी-पत्थर का ढेर

भुरकुंडा में कॉलेज भवन के निर्माण में लापरवाही के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ। ठेकेदार ने सड़क किनारे डंप मिट्टी-पत्थर को समतल किया। स्थानीय मुखिया और उप प्रमुख ने ठेकेदार की मनमानी रोकने की चेतावनी दी। अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 16 Feb 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
सड़क से हटाया गया मिट्टी-पत्थर का ढेर

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। आपके अपने हिन्दुस्तान के 15 फरवरी के अंक में कॉलेज भवन के निर्माण में लापरवाही शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ। ठेकेदार ने सड़क किनारे डंप किए गए मिट्टी-पत्थर के ढेर को समतल करवाया। यह काम दो जेसीबी मशीनों की मदद से पूरे दिन चला, जिससे रास्ता साफ हो गया। इधर खबर प्रकाशित होते ही स्थानीय मुखिया सत्यवंती देवी और उप प्रमुख बबीता पांडेय ने मामले को गंभीरता से लिया। सत्यवंती देवी ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो डीसी से शिकायत करेंगी। वहीं, बबीता पांडेय ने ठेकेदार की मनमानी न चलने देने की बात कही। भुरकुंडा जुबिली कॉलेज में डीएमएफटी फंड से दो मंजिला भवन का निर्माण हो रहा है। नींव की खुदाई से निकली मिट्टी और पत्थर को करीब 400 मीटर तक सड़क किनारे डंप कर दिया गया था, जिससे आवागमन बाधित हो रहा था। बारिश में मिट्टी बहने से सीसीएल कॉलोनी में अव्यवस्था फैलने की आशंका थी। अब मिट्टी समतल होने से यह स्थान पार्किंग के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें