पतरातू में आयोजित सम्मेलन को लेकर कांग्रेस में घमासान
भुरकुंडा में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पतरातू प्रखंड अध्यक्ष सुजीत पटेल और कई वरिष्ठ कांग्रेसी इस आयोजन के खिलाफ हैं। उन्होंने पार्टी के संविधान का...
भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। पतरातू डैम परिसर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज को लेकर कांग्रेस पार्टी में घमासान है। पार्टी के पतरातू प्रखंड अध्यक्ष सुजीत पटेल समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसी इसके खिलाफ गोलबंद हैं और आयोजन की कड़ी शब्दों में निंदा कर रहे हैं। यही नहीं, शनिवार को भुरकुंडा में बकायदा बैठक कर कांग्रेसियों ने सम्मेलन सह वनभोज के आयोजन पर सवाल खड़ा किया। प्रखंड अध्यक्ष सुजीत पटेल ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज का आयोजन पतरातू प्रखंड कांग्रेस कमेटी के नाम से किया गया, लेकिन इसके लिए न तो प्रदेश संगठन, जिलाध्यक्ष और उनसे कोई विचार-विमर्श तक नहीं किया गया। यह पार्टी के संविधान और नियम के विरूद्ध है। पूर्व विधायक अंबा प्रसाद पर इसका आरोप मढ़ते हुए सुजीत पटेल ने कहा कि पार्टी का संविधान व नियम वर्तमान राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक पर भी लागू होता है। इसलिए अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु उन्होंने इसकी लिखित शिकायत जिला अध्यक्ष सहित प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों से की है। सुजीत पटेल ने कहा कि पूर्व विधायक ने चुनाव के दौरान भी ऐसे ही पार्टी संगठन को दरकिनार करने का काम किया था। आगे बैठक में सर्वसम्मति से जल्द ही पार्टी का वार्षिक सम्मेलन सह वनभोज शीघ्र आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में चमनलाल, जयप्रकाश सिंह, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, सुरेंद्र राम, लखन राम, राजकुमार पासवान, बीरू सिंह, अनिल सिंह, संजीव सिंह, कारू साव, माहताब आलम आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।