ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में अवैध वसूली का आरोप, विधायक से की शिकायत
गोला, निज प्रतिनिधि।कांग्रेस पार्टी के गोला प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी ने विधायक ममता देवी को आवेदन देकर रामगढ़ परिवहन कार्यालय में लाइसेंस बनाने में अ
गोला, निज प्रतिनिधि। कांग्रेस पार्टी के गोला प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी ने विधायक ममता देवी को आवेदन देकर रामगढ़ परिवहन कार्यालय में लाइसेंस बनाने में अवैध वसूली का आरोप लगाया है। कहा गया है कि रामगढ़ जिला परिवहन कार्यालय में मै लाइसेंस बनाने के लिए आवेदन किया था। लर्निंग लाइसेंस मिलने के बाद मुझसे नियमित ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 2100 की मांग की गई। कई आवेदकों ने बताया कि कार्यालय में एलएमडब्लू के लिए 2100 और एचएमवी के लिए 5000 रुपए तक की अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने इस मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों और दलालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।