भागवत गीता और बुके देकर विधायक का किया स्वागत
वेस्ट बोकारो के गोमिया विधानसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित विधायक योगेंद्र प्रसाद को उनके पैतृक आवास पर बधाई दी गई। श्रमिक संगठन और कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने उन्हें मंत्री बनने पर शुभकामनाएं दीं।...
वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। गोमिया विधानसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित विधायक योगेंद्र प्रसाद के पैतृक आवास मुरुबंदा रजरप्पा में जाकर शनिवार को उनकी जीत की बधाई भागवत गीता और गुलदस्ता भेंट कर दिया। बधाई देते हुए श्रमिक संगठन झारखंड कोलियरी मजदूर युनियन सीसीएल जोनल संयुक्त सचिव डालचंद महतो और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता बसंत नारायण महतो ने कहा कि झारखंड सरकार में आपको पेयजल व स्वच्छता विभाग, उत्पाद व मद्य निषेध विभाग का मंत्री बनाया गया है। यह हम सभी के लिए गर्व का पल है। हम सभी को उम्मीद ही नहीं पूरा भरोसा है कि विधानसभा क्षेत्र में जन कल्याण और विकास कार्यों को आप अमली जामा पहनाने का काम करेंगे। विधायक ने भरोसा देते हुए कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में लोगों की जन आकांक्षाओ को पूरा करने का प्रयास करुंगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।