भुरकुंडा-सयाल मुख्य पथ पर अंडरपास तैयार, उद्घाटन का इंतजार
भुरकुंडा के सेंट्रल सौंदा रेलवे क्रॉसिंग पर नया अंडरपास पूरी तरह तैयार हो चुका है। इसके शुरू होने से स्थानीय लोगों को रेलवे क्रॉसिंग पर लंबे समय तक रुकने की समस्या से राहत मिलेगी। यह अंडरपास यातायात...
भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा-सयाल मुख्य पथ पर सेंट्रल सौंदा के समीप रेलवे क्रॉसिंग पर निर्मित अंडरपास अब बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है और इसके उद्घाटन का इंतजार है। इस अंडरपास के शुरू होने से स्थानीय लोगों को रेलवे क्रॉसिंग पर रुकने और लंबा इंतजार करने की समस्या से राहत मिलेगी। लंबे समय से क्षेत्रीय जनता इस अंडरपास के निर्माण की मांग कर रही थी, जिसे अब पूर्ण कर लिया गया है। यह अंडरपास यातायात को सुगम बनाने और दुर्घटनाओं की संभावना को कम करने में मददगार साबित होगा। फिलहाल इसके उद्घाटन की तारीख की सार्वजनिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही इसे चालू किए जाने की उम्मीद है। स्थानीय लोगों ने इस अंडरपास के निर्माण को विकास के दिशा में एक बड़ा कदम बताया है और इसके उपयोग से जीवन की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।